comscore

Jio Vs Airtel Vs Vi: 84 दिन तक चलने वाले प्रीपेड प्लान, हाई-स्पीड डेटा के साथ मिलेगा OTT का मजा

Jio, Airtel और Vodafone idea के पास कई प्रीपेड प्लान्स हैं, जिनमें 84 दिन की समय सीमा मिलती है। इन रिचार्ज प्लान के बारे में जानने लिए खबर में पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 11, 2023, 04:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Jio, Airtel और Vodafone idea के पास 84 दिन की वैधता वाले प्रीपेड प्लान्स हैं।
  • इन प्रीपेड प्लान्स में रोज 2GB तक डेटा दिया जाता है।
  • तीनों टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

अगर आप हर महीने अपने नंबर पर रिचार्ज करके परेशान हो गए हैं और अब ऐसे प्रीपेड प्लान की तलाश कर रहे हैं, जिसकी वैधता कम-से-कम 3 महीने की हो, तो यह खबर आपके काम आएगी। क्योंकि हम आपको यहां आज Jio, Airtel और Vodafone idea के कुछ खास रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें आपको 84 दिन की वैधता के साथ हाई-स्पीड डेटा और ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगा। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

Jio का 666 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

जियो का यह प्रीपेड प्लान 84 दिन की वैधता के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 1.5GB डेटा और 100SMS दिए जाते हैं। इसके अलावा, रिचार्ज प्लान में जियो टीवी, सिनेमा, क्लाउड और सिक्योरिटी का एक्सेस मुफ्त में मिलता है। news और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा

Jio का 719 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

इस रिचार्ज प्लान में प्रतिदिन 100SMS के साथ 2GB डेटा मिलता है। प्रीपेड प्लान में फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा, जियो टीवी, सिनेमा, क्लाउड और सिक्योरिटी का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दिया जा रहा है। वहीं, इस रिचार्ज पैक की समय सीमा 84 दिन की है।

Airtel का 719 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

एयरटेल इस रिचार्ज पैक में फ्री हेलो ट्यून, विंक म्यूजिक, एक्सट्रीम ऐप और Disney Plus Hotstar का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दे रहा है। अन्य सेवाओं की बात करें, तो प्लान में 84 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 100SMS और 1.5GB डेटा रोजाना मिल रहा है।

Vi का 459 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

कंपनी इस रिचार्ज प्लान में 6GB डेटा के साथ 5GB एक्सट्रा डेटा दे रही है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, प्लान के साथ वीआई मूवी और लाइव टीवी का एक्सेस फ्री में दिया जा रहा है। इस प्लान की समय सीमा 84 दिन की है।

Vi का 719 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

वोडाफोन आइडिया के इस रिचार्ज प्लान में रोज 1.5GB डेटा और 100SMS दिए जा रहे हैं। साथ ही, 5GB अतिरिक्त डेटा मिलता है। इसके अलावा, प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर, वीआई मूवी व लाइव टीवी का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है।