Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 06, 2025, 10:24 AM (IST)
Jio ने अपने यूजर्स को फायदा पहुंचाने के लिए Jio Unlimited Offer की वैलिडिटी को एक बार फिर से बढ़ा दिया है। अब यूजर्स इस महीने भी ऑफर का फायदा उठा सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेलीकॉम जाइंट ने इस साल मार्च में IPL को ध्यान में रखकर ऑफर पेश किया था, जो 31 मार्च को समाप्त होना था, लेकिन इसकी वैधता को बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया गया। इसके बाद दोबारा ऑफर की समय सीमा को बढ़ाकर 30 अप्रैल 2025 किया गया। और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां
जियो के अनुसार, Jio Unlimited Offer 25 मई 2025 तक लाइव रहेगा। इस दौरान यूजर्स 299 या फिर उससे महंगे प्लान को रिचार्ज करके ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। ऑफर के तहत यूजर्स को 90 दिन यानी 3 महीने के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगा, जिससे यूजर्स लाइव मैच देखने के साथ अपनी पसंद की वेब सीरीज व मूवीज देख पाएंगे। और पढें: Jio का महीनेभर चलने वाला डेटा प्लान, कीमत मात्र 100 रुपये
ओटीटी सब्सक्रिप्शन के अलावा ऑफर में होम वाईफाई भी 50 दिन के लिए फ्री में दिया जा रहा है। यदि यूजर्स 50 दिन बाद इस सेवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो उन्हें 599 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान लेना होगा।
टेलीकॉम कंपनी जियो ने इस साल मार्च में 100 रुपये का रिचार्ज प्लान पेश किया था। इस प्रीपेड प्लान में 90 दिन की वैधता दी जा रही है। इसमें इंटरनेट एक्सेस करने के लिए 5 जीबी डेटा मिल रहा है। साथ ही, जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में दिया जा रहा है।
इसका उपयोग 90 दिन तक किया जा सकेगा। हालांकि, इस पैक में अन्य प्रीपेड प्लान की तरह कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं मिल रही है। यह प्लान केवल डेटा प्रदान करता है।
ऊपर बताए गए रिचार्ज प्लान को यूजर्स जियो की ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर जाकर रिचार्ज करा सकते हैं।