
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 10, 2023, 08:49 PM (IST)
Jio कंपनी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों में सबसे ज्यादा सस्ते रिचार्ज प्लान लेकर आने वाली कंपनी है। Airtel और Vodafone Idea की तुलना में जियो कंपनी अपने ग्राहकों के लिए सस्ते में बढ़िया बेनेफिट्स वाले प्लान लेकर आती है। ज्यादातर प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के पोर्टफोलियो में 84 दिन के बाद सीधे 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान होते हैं। हालांकि, जियो कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक स्पेशल 252 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान लेकर आती है। आइए जानते हैं इस प्लान की कीमत और बेनेफिट्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: JioFinance दे रहा Gold जीतने का शानदार मौका, साथ में मिल सकता है 10 लाख तक का इनाम
Jio कंपनी के इस स्पेशल लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 2,023 रुपये है। जैसे कि हमने बताया यह प्लान यूजर्स को 252 दिन तक की वैलिडिटी प्रोवाइड करता है। इसका मतलब यह है कि इस प्लान के तहत यूजर्स को 9 महीने तक 28 दिन तक की वैलिडिटी प्रोवाइड होगी। और पढें: Jio का 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, कीमत 200 से कम
वैलिडिटी के अलावा, अन्य बेनेफिट्स की बात करें तो जियो का यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा के साथ आता है। इंटरनेट एक्सेस के तौर पर यूजर्स को डेली 2.5GB डेटा मिलता है। 252 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से यूजर्स को 630GB डेटा का एक्सेस मिलता है। डेली डेटा कोटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर @64 Kbps रह जाती है। इसके अलावा, यह प्लान यूजर्स को डेली 100 फ्री एसएमएस करने की सुविधा देता है।
जियो के विपरित Airtel और Vodafone Idea कंपनी यूजर्स के लिए इतने दिन की वैलिडिटी वाला कोई प्लान नहीं लाती हैं। एयरटेल कंपनी 2,999 रुपये का प्लान लेकर आती है, जिसमें यूजर्स को डेली 2GB डेटा का एक्सेस मिलता है। यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। साथ ही इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी शामिल है।
वहीं, दूसरी ओर Vodafone Idea कंपनी 2,899 रुपये का प्लान लेकर आती है, जो कि 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा मिलता है। हालांकि, कंपनी इस प्लान के साथ 75GB एक्स्ट्रा डेटा देती है। इस प्लान में भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस आदि की सुविधा शामिल है।