22 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Jio: सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश खत्म, 200 से कम में डेली मिलेगा 2GB डेटा

Jio कंपनी अपने ग्राहकों के लिए 200 रुपये से कम की कीमत में डेली 2GB डेटा वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान लेकर आती है। यहां जानें प्लान की कीमत और बेनेफिट्स से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Sep 04, 2024, 07:59 PM IST | Updated: Sep 04, 2024, 08:00 PM IST

jio

Jio Recharge Plan: जियो कंपनी अपने यूजर्स के लिए कई तरह के प्लान लेकर आती है। अगर आप जियो के प्रीपेड यूजर्स हैं, तो आज हम आपके लिए जियो का सबसे सस्ता डेली 2GB डेटा प्लान तलाश के लाएं हैं। इन प्लान की कीमत 500 या फिर 400 रुपये नहीं है। यह प्लान 200 रुपये से कम की कीमत में आता है। बेनेफिट्स की बात करें, तो प्लान में आपको डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग व SMS की सुविधा भी मिलती है। आइए जानते हैं इस प्लान की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स।

Jio Daily 2GB data cheapest Plan

जियो कंपनी के प्रीपेड प्लान पोर्टफोलियो में एक सस्ता डेली डेटा प्लान लेकर आती है। इस प्लान की कीमत मात्र 198 रुपये है। 200 रुपये से कम के खर्च में यह प्लान आपको कई सारे टेलीकॉम बेनेफिट्स प्रोवाइड करता है।

Jio Rs 198 Plan benefits

Jio का यह 198 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 14 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। बेनेफिट्स की बात करें, तो जियो के इस प्लान में आपको डेली 1GB या फिर 1.5GB नहीं बल्कि रोजाना 2GB डेटा का एक्सेस मिलता है। 14 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से यह प्लान आपको 28GB डेटा का एक्सेस प्रोवाइड करता है। इसके अलावा, इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी गई है, जिसका इस्तेमाल आप पूरे 14 दिन तक कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस प्लान में डेली 100 फ्री SMS की सुविधा भी दी गई है।

TRENDING NOW

आपको बता दें, जियो कंपनी ने हाल ही में अपने कई प्रीपेड व पोस्टपेड प्लान की कीमतों में इजाफा किया था। टैरिफ बढ़ोतरी के बाद कंपनी के ज्यादातर प्लान महंगे हो गए थे। इसी बीच अब आप जियो ग्राहक हैं और कंपनी के किसी सस्ते प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो यह प्लान आपके लिए ही है। इस प्लान में आपको कम कीमत में काफी सारे बेनफिट्स मिलने वाले हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language