Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Sep 04, 2024, 07:59 PM (IST)
Jio Recharge Plan: जियो कंपनी अपने यूजर्स के लिए कई तरह के प्लान लेकर आती है। अगर आप जियो के प्रीपेड यूजर्स हैं, तो आज हम आपके लिए जियो का सबसे सस्ता डेली 2GB डेटा प्लान तलाश के लाएं हैं। इन प्लान की कीमत 500 या फिर 400 रुपये नहीं है। यह प्लान 200 रुपये से कम की कीमत में आता है। बेनेफिट्स की बात करें, तो प्लान में आपको डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग व SMS की सुविधा भी मिलती है। आइए जानते हैं इस प्लान की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Jio का डेली 2GB डेटा प्लान, मिलेगी पूरे 35 दिन की वैलिडिटी
जियो कंपनी के प्रीपेड प्लान पोर्टफोलियो में एक सस्ता डेली डेटा प्लान लेकर आती है। इस प्लान की कीमत मात्र 198 रुपये है। 200 रुपये से कम के खर्च में यह प्लान आपको कई सारे टेलीकॉम बेनेफिट्स प्रोवाइड करता है। और पढें: Jio, Airtel और Vi के बेस्ट प्रीपेड प्लान, 600 से कम में मिलेगा हाई-स्पीड डेटा और OTT का मजा बिल्कुल फ्री
Jio का यह 198 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 14 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। बेनेफिट्स की बात करें, तो जियो के इस प्लान में आपको डेली 1GB या फिर 1.5GB नहीं बल्कि रोजाना 2GB डेटा का एक्सेस मिलता है। 14 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से यह प्लान आपको 28GB डेटा का एक्सेस प्रोवाइड करता है। इसके अलावा, इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी गई है, जिसका इस्तेमाल आप पूरे 14 दिन तक कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस प्लान में डेली 100 फ्री SMS की सुविधा भी दी गई है।
आपको बता दें, जियो कंपनी ने हाल ही में अपने कई प्रीपेड व पोस्टपेड प्लान की कीमतों में इजाफा किया था। टैरिफ बढ़ोतरी के बाद कंपनी के ज्यादातर प्लान महंगे हो गए थे। इसी बीच अब आप जियो ग्राहक हैं और कंपनी के किसी सस्ते प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो यह प्लान आपके लिए ही है। इस प्लान में आपको कम कीमत में काफी सारे बेनफिट्स मिलने वाले हैं।