
Jio पिछले कई दिन से अपने पोर्टफोलियो में फेर-बदल कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने ट्राई (TRAI) के आदेश को ध्यान में रखकर दो वॉइस एंड SMS प्लान जारी किए थे। अब टेलीकॉम ऑपरेटर ने अपने प्लान चार्ट से दो रिचार्ज पैक्स को हटा दिया है। इनकी कीमत 189 और 479 रुपये है। इन दोनों प्रीपेड प्लान्स को साल 2024 में सिम एक्टिवेट रखने के लिए पेश किया गया था।
जियो के 189 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो इस रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग दी जा रही थी। इस पैक में इंटरनेट यूज करने के लिए 2GB डेटा मिलता था। इसके साथ ही 300 SMS भी मिल रहे थे। यही नहीं प्रीपेड प्लान में जियो सिनेमा, जियो क्लाउड और जियो टीवी का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा था। हालांकि, इस पैक में OTT ऐप्स का एक्सेस नहीं दिया गया।
479 रुपये वाला प्लान कंपनी के पॉपुलर रिचार्ज पैक्स में से एक था। इस प्लान में 84 दिन की समय सीमा दी जा रही थी। इस पैक में कुल 6GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा, रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS मिल रहे थे।
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि जियो ने कुछ दिन पहले वॉइस ओन्ली प्लान्स लॉन्च किए थे। इन प्लान की कीमत 1748 और 448 रुपये है। 1748 रिचार्ज प्लान में अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसमें 3600 SMS मिल रहे हैं। इसके अलावा, जियो टीवी, सिनेमा और क्लाउड का एक्सेस दिया जा रहा है। इस पैक की समय सीमा 336 दिन की है।
448 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 84 दिन की वैधता के साथ आता है। इस रिचार्ज प्लान में 1000SMS दिए जा रहे हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। इसके साथ जियो टीवी, सिनेमा व क्लाउड का एक्सेस फ्री में मिल रहा है। हालांकि, इन दोनों प्लान के साथ डेटा पैक का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language