18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Jio Recharge Plan: 349 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 2GB डेटा और 90 दिन के लिए मिलेगा फ्री JioHotstar Subscription

अगर आप कम पैसे में खूब सारा एंटरटेनमेंट और फ्री कॉल चाहते हैं, तो Jio का ₹349 वाला प्लान आपके लिए बेस्ट है। इसमें रोज 2GB इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉल और 90 दिन तक फ्री JioHotstar मिलेगा।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jun 25, 2025, 01:22 PM IST | Updated: Jun 25, 2025, 01:23 PM IST

JioHotstar free subscription
JioHotstar free subscription

अगर आप फिल्मों, वेब सीरीज और क्रिकेट जैसे एंटरटेनमेंट का भरपूर मजा लेना चाहते हैं, वो भी कम पैसों में, तो Jio का ₹349 वाला नया प्लान आपके लिए परफेक्ट है। इस प्लान में आपको रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS के साथ 90 दिनों तक JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त मिलता है। यानी एंटरटेनमेंट भी मिलेगा और टेंशन भी नहीं होगी। खास बात यह है कि आपको JioTV और JioCloud जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। तो अगर आप दिनभर मोबाइल पर वीडियो और शो देखना पसंद करते हैं, तो यह प्लान आपके लिए किसी तौहफे से कम नहीं है।

फ्री Hotstar की शर्ते

इस प्लान की बात करें तो इसमें हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है। इसके साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। प्लान की वैधता 28 दिनों की होती है, लेकिन एक खास शर्त के साथ 90 दिनों तक JioHotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। शर्त यह है कि आपको पहला रिचार्ज करने के बाद अगला रिचार्ज 28 दिनों के भीतर, यानी मौजूदा प्लान की वैधता खत्म होने के 48 घंटे के अंदर कराना होगा। ऐसा करने पर ही JioHotstar का 90 दिनों का फ्री एक्सेस लगातार बना रहेगा।

56GB डेटा के साथ मिलेगी क्लाउड स्टोरेज और JioTV

इस प्लान के तहत कुल 56GB डेटा का फायदा मिलता है। यानी अगर आप रोजाना 2GB का पूरा इस्तेमाल करते हैं, तो पूरे 28 दिन में आपको कुल 56GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। हालांकि अगर आप तय लिमिट से ज्यादा डेटा इस्तेमाल कर लेते हैं, तो इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इसके अलावा इस प्लान में 50GB JioCloud स्टोरेज और JioTV की भी सुविधा मिलती है, जिससे आप अपने पसंदीदा टीवी शो और बाकी कंटेंट का मजा बिना किसी अतिरिक्त खर्च के ले सकते हैं।

TRENDING NOW

कम कीमत में ज्यादा फायदा

कुल मिलाकर, Jio का ₹349 वाला प्रीपेड प्लान एक शानदार डील है उन लोगों के लिए जो OTT प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं और हाई-स्पीड डेटा, कॉलिंग व SMS की सुविधा चाहते हैं। कम कीमत में इतने सारे फायदे पाकर यह प्लान उन यूजर्स के लिए बहुत ही फायदेमंद है जो एंटरटेनमेंट के साथ-साथ टेलीकॉम सुविधाएं भी एक साथ चाहते हैं। अगर आप सही समय पर रिचार्ज करते हैं, तो तीन महीनों तक JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन और टेलीकॉम सर्विस का पूरा फायदा उठा सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language