
Jio ने ज्यादा-से-ज्यादा यूजर्स को अपने साथ जोड़ने के लिए नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस नए रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसमें फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। यही नहीं प्लान में दो पॉपुलर OTT ऐप का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिल रहा है। इससे पहले टेलीकॉम कंपनी ने अक्टूबर में 3,227 रुपये के लॉन्ग-टर्म प्लान को लॉन्च किया था। इस प्लान में रोज 2GB डेटा और 100SMS दिए जा रहे हैं। इसमें अमेजन प्राइम का एक्सेस भी मुफ्त में मिल रहा है।
जियो का 909 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 84 दिन की वैधता के साथ आता है। इस रिचार्ज प्लान में डेली 2GB डेटा (कुल 168GB डेटा) और 100SMS मिल रहे हैं। साथ ही, प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है, जिससे यूजर्स घंटों किसी भी नेटवर्क पर बात कर सकते हैं।
अन्य बेनेफिट्स की बात करें, तो टेलीकॉम कंपनी जियो इस प्लान के साथ जियो टीवी, सिनेमा, क्लाउड के साथ-साथ Sony LIV और Zee5 का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दे रही है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड 5जी डेटा भी मिल रहा है।
अगर आप जियो का नया प्रीपेड प्लान रिचार्ज कराना चाहते हैं, तो आप ऐप की होम स्क्रीन में बने रिचार्ज बटन पर क्लिक करें। अब नीचे की तरफ स्क्रॉल करके 2GB डेली डेटा सेक्शन पर क्लिक करें। यहां आपको 909 रुपये वाला प्लान दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके रिचार्ज कर सकते हैं।
आखिर में बताते चलें कि रिलायंस जियो ने 3,227 रुपये के अलावा वर्ल्ड कप के लिए 6 नए प्रीपेड प्लान रिलीज किए थे। इन रिचार्ज प्लान की कीमत 328 रुपये से शुरू होती है। इनमें फ्री कॉलिंग और 100SMS दिए जा रहे हैं। साथ ही, Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल रहा है।
इससे पहले सितंबर में रिलायंस जियो ने Jio AirFiber को भारत में पेश किया था। यह सर्विस 8 शहरों में लाइव है। इसकी कीमत 599 रुपये से शुरू होती है। इस सेवा के तहत 30Mbps की स्पीड से डेटा मिलता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग का सपोर्ट दिया जा रहा है। साथ ही, 14 OTT ऐप्स के सब्सक्रिप्शन के साथ डिजिटल चैनल देखने को मिलेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language