Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 18, 2024, 01:02 PM (IST)
Jio टेलीकॉम जगत का बड़ा नाम है। कंपनी के पास प्रीपेड प्लान्स की लंबी-चोड़ी लिस्ट है। इन प्लान में सुपर फास्ट डेटा, SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। इसके अलावा, रिचार्ज प्लान्स में प्रीमियम ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दिया जा रहा है। अगर आप जियो यूजर हैं और ज्यादा इंटरनेट यूज करते हैं, तो हम आपको यहां कुछ जियो के प्रीपेड प्लान के बारे में बताएंगे, जो आपके लिए बेस्ट रहेंगे। इनमें आपको रोजाना 2.5GB डेटा से लेकर OTT तक का एक्सेस मिलेगा। और पढें: Jio Vs Airtel: 250 से कम के बेस्ट प्रीपेड प्लान, फ्री वॉइस कॉलिंग के साथ रोज मिलेगा 1.5GB डेटा
जियो का यह प्रीपेड प्लान रोजाना 2.5GB डेटा (कुल 70GB डेटा) देता है। इस पैक में 100SMS मिलते हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इसके अलावा, इस रिचार्ज प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस बिल्कुल मुफ्त में दिया जा रहा है। इस पैक वैधता 28 दिन की है। और पढें: 2026 आने से पहले ही Jio ने लॉन्च कर डाले 3 जबरदस्त रिचार्ज प्लान, हर यूजर खुश
यह रिलायंस जियो का लॉन्ग टर्म प्लान है। इसमें 365 दिन यानी एक साल की समय सीमा मिल रही है। इसमें इंटरनेट उपयोग करने के लिए 2.5GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें 100SMS मिल रहे हैं। बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। साथ ही, JioTV, Jio Cinema और क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। और पढें: Jio Vs Airtel: 1199 रुपये वाला किसका रिचार्ज प्लान है बेस्ट, जानिए यहां
टेलीकॉम कंपनी जियो के इस प्लान में 2.5GB डेटा और 100SMS रोज मिल रहे हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इसमें FanCode का सब्सक्रिप्शन फ्री में ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ ही मुफ्त में जियो टीवी, सिनेमा और क्लाउड का एक्सेस भी दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 365 दिन की है।
बता दें कि जियो ने हाल ही में दिवाली धमाका ऑफर पेश किया था। इस ऑफर के तहत रिलायंस डिजिटल स्टोर से खरीदारी करने पर ग्राहकों को मुफ्त में एक साल के लिए जियो एयरफाइबर का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। साथ ही, राउटर भी मिलेगा। इस ऑफर का लाभ 18 सितंबर से 3 नवंबर तक उठाया जा सकेगा।