Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 26, 2025, 09:55 AM (IST)
Jio कंपनी TRAI के आदेश के बाद अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में Voice/SMS Only प्लान लॉन्च करना शुरू कर दिया है। हाल ही में कंपनी ने 458 रुपये और 1958 रुपये के दो वैल्यू पैक लॉन्च किए थे। वहीं, अब कंपनी ने इस लिस्ट से 1958 रुपये वाला प्लान रिमूव कर दिया है। इस प्लान की जगह कंपनी ने दूसरा प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1748 रुपये है। इन प्लान्स के बेनेफिट्स एक-दूसरे से काफी अलग हैं। कीमत के हिसाब से नया प्लान आपको पुराने प्लान की तुलना में कम बेनेफिट्स प्रोवाइड करता है। आइए जानते हैं डिटेल्स। और पढें: Jio यूजर्स के मजे, हर दिन मिलेगा 2.5GB डेटा
Reliance Jio ने अपने प्रीप्रेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में 1748 रुपये वाला नया रिचार्ज शामिल किया है। इस पलान को 1958 रुपये वाले प्लान की जगह लाया गया है। नया प्लान 336 दिन तक की वैलिडिटी के साथ आता है। वहीं, 1958 रुपये वाला प्लान यूजर्स को पूरे 1 साल यानी 365 दिन तक की वैलिडिटी प्रोवाइड करता है। और पढें: Jio Vs Airtel Vs VI: 400 से कम में आने वाले सबसे धांसू प्लान, मिलेंगे जबरदस्त Benefits
बेनेफिट्स की बात करें, तो 1748 रुपये वाला प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा प्रोवाइड करता है। यह कॉलिंग 336 दिन तक की है। इसके अलावा, प्लान में 3600 SMS की सुविधा मिलती है। साथ ही प्लान में JioCinema, JioTV और JioCloud बेनेफिट्स शामिल हैं। यह नया प्लान यूजर्स को कॉलिंग और SMS के ही बेनेफिट्स प्रोवाइड करता है।
वहीं, 1958 रुपये वाले प्लान के बेनेफिट्स की बात करें तो इस प्लान के बेनेफिट्स 1748 रुपये वाले प्लान की तरह ही थे। इस प्लान में भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती थी। इसके साथ ही प्लान में 3600 SMS भेजे जा सकते थे। दोनों ही प्लान में अंतर सिर्फ वैलिडिटी और कीमत का है।
जियो कंपनी 458 रुपये वाला भी वैल्यू प्लान अपने पोर्टफोलियो में ला चुकी है। इस प्लान में यूजर्स को 84 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। बेनेफिट्स की बात करें, तो यह प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा देता है। इसके साथ ही प्लान में 1000 फ्री SMS की सुविधा शामिल है।