comscore

Jio का तोहफा- 100 रुपये का नया प्लान किया लॉन्च, 90 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा JioHotstar सब्सक्रिप्शन फ्री

Jio कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 100 रुपये का नया सस्ता प्लान लॉन्च कर दिया है। यह प्लान यूजर्स को 90 दिन की वैलिडिटी के साथ JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Mar 10, 2025, 03:20 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Jio ने अपने यूजर्स के लिए एक नया डेटा रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान यूजर्स को सिर्फ एक्स्ट्रा डेटा ही नहीं बल्कि साथ में खास OTT बेनेफिट भी देने वाला है। खास बात यह है कि यह बेनेफिट सिर्फ कुछ दिन नहीं बल्कि पूरे 90 दिन तक के लिए यूजर्स को प्राप्त होगा। बता दें, जियो ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक 195 रुपये वाला डेटा प्लान भी लॉन्च किया था। इस प्लान में भी यूजर्स को डेटा के साथ OTT बेनेफिट मिलता है। हालांकि नया प्लान 195 रुपये वाले प्लान से भी सस्ता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Jio का 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, कीमत 200 से कम

Reliance Jio Rs 100 Plan

Jio के इस नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत महज 100 रुपये है। खास बात यह है कि महज 100 रुपये का यह रिचार्ज प्लान 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसका मतलब यह है कि इस प्लान के तहत मिलने वाले बेनेफिट्स का एक्सेस आपको पूरे 90 दिन तक मिलेगा। news और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां

बेनेफिट्स की बात करें, तो जियो के 100 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 5GB डेटा का एक्सेस मिलता है। इस 5GB डेटा का इस्तेमाल आप पूरे 90 दिन तक कर सकते हैं। इसके अलावा, जैसे कि हमने बताया यह प्लान OTT बेनेफिट लेकर आता है। इस प्लान में यूजर्स को JioHotstar सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। JioHotstar प्लेटफॉर्म जियोसिनेमा व डिजनी प्लस हॉटस्टार के मर्जर के बाद लॉन्च हुआ है। इस प्लेटफॉर्म पर आपको जियोसिनेमा व डिजनी प्लस हॉटस्टार दोनों के ही कॉन्टेंट का एक्सेस मिलता है। इस ओटीटी बेनेफिट के साथ आप स्मार्टफोन के साथ-साथ स्मार्ट टीवी पर जियोहॉटस्टार को एक्सेस कर सकेंगे।

आपको बता दें, Jio का यह 100 रुपये वाला एक डेटा प्लान है। इस प्लान में अन्य प्लान्स की तरह वॉइस व SMS बेनेफिट्स नहीं मिलते हैं। यह प्लान यूजर्स को सिर्फ डेटा बेनेफिट प्रोवाइड करता है। यह प्लान Jio की साइट पर 90 दिन की वैलिडिटी के साथ लिस्ट है।

Jio Rs 195 Plan

हाल ही में कंपनी ने 195 रुपये का डेटा प्लान लॉन्च किया था। यह प्लान भी JioHotstar ओटीटी बेनेफिट के साथ आता है। हालांकि, इस प्लान में यूजर्स को 5GB की जगह 15GB डेटा का एक्सेस मिलता है।