comscore

Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, सभी को मुफ्त में मिलेगा Google AI Pro सब्सक्रिप्शन

Jio ने पिछले हफ्ते Google AI Pro सब्सक्रिप्शन ऑफर 18 से 25 की उम्र के यूजर्स के लिए जारी किया था। अब कंपनी ने इस ऑफर को हर उम्र के यूजर को देने की घोषणा कर दी है।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 08, 2025, 05:12 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Jio के करोड़ों यूजर्स के लिए खुशखबरी है। टेलीकॉम कंपनी ने सभी को Google AI Pro सब्सक्रिप्शन देने का ऐलान किया है। इस ऑफर के तहत मुफ्त में Gemini 2.5 Pro के एडवांस फीचर्स और Veo 3.1 का इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि जियो ने पिछले सप्ताह अमेरिकन टेक जाइंट गूगल के साथ साझेदारी की थी, जिसके तहत 18 से 25 साल के यूजर्स को यह ऑफर दिया गया था। हालांकि, अब यह खास ऑफर हर उम्र के यूजर के लिए उपलब्ध है। news और पढें: डेली 2GB डेटा वाला धाकड़ प्लान, Hotstar भी फ्री

Jio Google AI Pro Subscription Offer

Jio के मुताबिक, Google AI Pro Subscription ऑफर अब सभी यूजर्स के लिए अवेलेबल है। इस ऑफर के माध्यम से Gemini 2.5 Pro का एक्सेस पूरे 18 महीने के लिए फ्री में दिया जा रहा है, जिससे एडवांस्ड AI फीचर का उपयोग किया जा सकता है। news और पढें: Perplexity और Snapchat में हुई बड़ी डील, अब यूजर्स को मिलेंगे भर-भर के AI फीचर

इसमें Veo 3.1 Fast भी दिया जा रहा है। इससे यूजर्स टेक्स्ट से AI वीडियो बना सकेंगे, वो भी साउंड और डायलॉग के साथ। इसके अलावा, Gemini Code असिस्ट भी मिलेगा। इसकी मदद से कोड जनरेट किए जा सकते हैं।

अन्य डिटेल

टेलीॉम कंपनी जियो के ऑफर के तहत यूजर्स गूगल वर्कप्लेस जैसे जीमेल, डॉक्स, शीट और ड्राइव में भी AI का यूज कर सकते हैं। इसके साथ 2 टीबी क्लाउड स्टोरेज मिलेगी और NotebookLM मॉडल का भी एक्सेस मिलेगा।

कैसे करें Google AI Pro ऑफर क्लेम ?

जियो के ऑफर को क्लेम करने के लिए आपके स्मार्टफोन में जियो की सिम एक्टिव होने चाहिए। साथ ही, उसमें अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान भी रिचार्ज होना चाहिए। यदि आपकी सिम एक्टिव है और रिचार्ज है, तो आप नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करके ऑफर पा सकते हैं।

1. अपने स्मार्टफोन में जियो ऐप ओपन कर लीजिए।
2. होम पेज में जाकर ऊपर की ओर मौजूद Early access पर टैप करिए।
3. अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा।
4. इसमें ऑफर की डिटेल दिखाई देगी।
5. पढ़कर नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
6. Agree बटन दबाएं।
7. इसके बाद आपको सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा।