Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 13, 2024, 10:51 AM (IST)
Jio अपने यूजर्स के लिए एक सस्ता प्रीपेड प्लान लेकर आया है। जियो यूजर्स को इस प्लान में धमाकेदार मोबाइल डेटा मिल रहा है। लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी का यह प्रीपेड प्लान Airtel को कड़ी टक्कर देगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल के पास ऐसा ही एक प्लान पहले से ही मौजूद है। अब जियो के यूजर्स को भी एयरटेल के प्लान जैसे ही पैक मिल रहा है। बता दें कि दोनों कंपनियों के प्लान्स के बेनिफिट्स से लेकर कीमत तक, सब कुछ एक समान है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Airtel यूजर्स की बल्ले-बल्ले, रोज मिलेगा 4GB डेटा
Jio ने नया डेटा वाउचर तगड़े मोबाइल डेटा के साथ पेश किया है। कंपनी यब पैक खासतौर से उनके लिए लाई है, जिन्हें मूवी डाउनलोड करने जैसे कामों के लिए थोड़ी सी देर के लिए अधिक डेटा की जरूरत होती है। और पढें: Jio Vs Airtel Vs VI: 400 से कम में आने वाले सबसे धांसू प्लान, मिलेंगे जबरदस्त Benefits
कंपनी ने 11 रुपये का नया प्रीपेड डेटा प्लान (Jio Data Reacharge Plan) लॉन्च किया है। इस प्लान की वैलेडिटी सिर्फ एक घंटा है। हालांकि, जियो के इस डेटा वाउचर में कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा दे रही है। इस प्लान में 10GB हाई स्पीड डेटा मिल रहा है। इसके बाद डेटा की स्पीड 64 kbps हो जाएगी। जैसे कि हमने ऊपर बताया है कि यह एक डेटा प्लान है, इस कारण इसमें अन्य कोई बेनिफिट्स नहीं मिल रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो पहले 11 रुपये का एक अन्य प्लान ऑफर करता है। इसमें 1GB डेटा मौजूदा बेसिक प्लान की वैलेडिटी के साथ आता था, जिसकी कीमत अब 19 रुपये हो गई है।
अब हम अगर Airtel की बात करें तो कंपनी के भी एक डेटा प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड डेटा मिलता है, जिसकी वैलेडिटी एक घंटे की होती है। कंपनी के इस प्लान की कीमत भी 11 रुपये ही है।
जियो का यह प्लान अधिक डेटा का यूज करने वाले लोगों के लिए काफी अच्छा साबित होता है। अगर Jio यूजर्स ऐसे किसी प्लान के कारण एयरटेल पर स्विच करने की सोच रहे थे तो उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं है। जियो उनके लिए यह प्लान ले आया है। इस प्लान को जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट भी कर दिया गया है।