comscore

Jio के डेटा प्लान, मिलता है 50GB तक Mobile Data; कीमत 49 रुपये से शुरू

Jio में कई ऐसे प्लान मिलते हैं, जो मोबाइल डेटा के साथ आते हैं। आप सिर्फ मोबाइल डेटा पाना चाहते हैं तो इन प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Sep 24, 2024, 05:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Jio के प्रीपेड प्लान डेली डेटा के साथ आते हैं। हालांकि, यूजर्स को इन प्लान में और भी कई बेनिफिट मिलते हैं। घर से ऑफिस का काम करने वाले और ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले यूजर्स को ज्यादा मोबाइल डेटा की जरूरत होती है। ऐसे यूजर्स के लिए कंपनी Data Only Pack भी ऑफर करती है। यूजर्स को इन पैक्स में डेटा लंबी वैलेडिटी के साथ मिलता है। आज हम Jio के Data Only Pack के बारे में बताने वाले हैं। news और पढें: Jio का 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, कीमत 200 से कम

Jio Data Only Pack

49 रुपये वाला प्लान

जियो के इस प्लान में 1 दिन के लिए यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इसमें 25GB हाई स्पीड डेटा दिया जाता है। इसके बाद मोबाइल डेटा की स्पीड 64kbps है। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

175 रुपये वाला प्लान

इस Jio के प्लान में यूजर्स को 10GB डेटा दिया जाता है। प्लान की वैलेडिटी 28 दिन होती है। डेटा के अलावा, जियो का यह प्लान Sony LIV, Zee5 और JioCinema प्रीमियम का एक्सेस मिलता है। यूजर्स को 10 से ज्यादा OTT का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

219 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

Jio Data Add-On पैक में 30GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलेडिटी पूरे एक महीने यानी 30 दिन है। इसमें डेटा के अलावा और कुछ नहीं मिलता है।

289 रुपये वाला प्लान

जियो के इस प्लान में यूजर्स को 40GB डेटा दिया जाता है। इस प्लान की वैलेडिटी 30 दिन यानी एक महीना है।

359 रुपये वाला प्लान

यह कंपनी का सबसे मंहगा डेटा एड ऑन प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को 50GB डेटा मिल रहा है। इस प्लान की वैलेडिटी 30 दिन यानी एक महीना है।

Airtel के सबसे सस्ते डेटा प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 11 रुपये है। इस प्लान की वैलेडिटी एक घंटा है। इसके अलावा, इसका सबसे मंहगा डेटा प्लान 361 रुपये का आता है। इसमें 50GB डेटा मिलता है, जिसकी वैलेडिटी 30 दिन यानी एक महीना है। Vi भी ऐसे प्लान ऑफर करता है।