
Jio Cheap Plans under 300: जियो भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की टॉप कंपनियों में से एक है। अगर आप जियो ग्राहक हैं और हाल ही में हुए टैरिफ बढ़ोतरी से परेशान है, तो यह आर्टिकल आपके काफी काम आने वाला है। आज हम आपको जियो के टॉप सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 300 रुपये से कम की है। इन प्लान्स में आपको डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS की सुविधा मिलती है। वहीं, इस लिस्ट का एक प्लान ग्राहकों को 40GB डेटा का एक्सेस देता है। यहां जानें जियो के बेस्ट सस्ते प्लान, जिनकी कीमत 300 से है कम।
Jio कंपनी 198 रुपये का रिचार्ज प्लान लेकर आती है। इस प्लान में आपको 14 दिन की वैलिडिटी मिलती है। बेनेफिट्स की बात करें, तो प्लान में आपको डेली 2GB डेटा का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा शामिल है। साथ ही आप इस प्लान के तहत डेली 100 SMS भी भेज सकेंगे।
223 रुपये के रिचार्ज प्लान की बात करें, तो इस प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। बेनेफिट्स की बात करें, तो प्लान में आपको डेली 2GB डेटा का एक्सेस दिया जाता है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा और डेली 100 फ्री SMS सुविधा शामिल है।
289 रुपये के रिचार्ज प्लान की बात करें, तो इस प्लान में आपको 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यह कंपनी का एक डेटा पैक है, जिसमें आपको 40GB डेटा का एक्सेस मिलता है। डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर @ 64 Kbps रह जाती है। इस प्लान में कॉलिंग व SMS सुविधा शामिल नहीं है।
299 रुपये के प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान आपको डेली 1.5GB डेटा का एक्सेस देता है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS भी मिलते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language