Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 26, 2024, 08:52 PM (IST)
Jio कंपनी ने हाल ही में अपने कई प्लान्स को महंगा किया है। इस टैरिफ बढ़ोतरी के साथ जियो यूजर्स अब सस्ते में ज्यादा बेनेफिट्स वाले प्लान्स की तलाश कर रहे हैं। आपके लिए हम नए-नए प्लान्स व ऑफर की जानकारी लेकर आते रहते हैं। आज हम आपको जियो के एक ऐसे प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं, जो कि यूजर्स को डेली डेटा के साथ एक्स्ट्रा डेटा की सुविधा दे रहा है। यहां जानें प्लान की कीमत और बेनेफिट्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Jio Vs Airtel Vs Vodafone idea: 300 से कम के बेस्ट प्लान, पर्याप्त डेटा के साथ मिलेगी फ्री कॉलिंग
कंपनी यूं तो अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में कई तरह के प्लान्स लेकर आती रहती है। हालांकि, आज हम आपको Jio के एक काम के प्लान की जानकारी देंगे। यह प्लान आपको भरपूर मात्रा डेली डेटा एक्सेस देगा। इस प्लान की कीमत 899 रुपये है। कंपनी अपने 899 रुपये वाले प्लान के साथ धमाकेदार ऑफर लेकर आई है। इस प्लान में आपको डेली डेटा के साथ 20GB एक्स्ट्रा डेटा फ्री मिल रहा है। और पढें: 2026 में Starlink सभी सैटेलाइट्स को निचली कक्षा में ले जाएगा, भारत लॉन्च से पहले बढ़ाई जा रही है अंतरिक्ष सुरक्षा
Jio के 899 रुपये के प्लान में आपको 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है। बेनेफिट्स की बात करें, तो जियो का यह प्लान यूजर्स को डेली 2GB डेटा का एक्सेस देता है। हालांकि, ऑफर के तहत प्लान में आपको डेली डेटा के साथ 20GB एक्स्ट्रा डेटा फ्री दिया जा रहा है। इस हिसाब से 90 दिन की वैलिडिटी के साथ यह प्लान आपको कुल मिलाकर 200GB डेटा का एक्सेस देगा। और पढें: अनलिमिटेड डेटा वाला बेस्ट प्लान, JioHotstar भी मिल रहा फ्री
इस प्लान व ऑफर के तहत आपको डेटा की बिल्कुल कमी नहीं होने वाली। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर @ 64 Kbps रह जाती है। डेटा के अलावा, जियो के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा मिलती है। साथ ही आप रोजाना इस प्लान के साथ डेली 100 फ्री SMS भेज सकेंगे। यदि आप लंबी वैलिडिटी वाला ऐसा प्लान ढूंढ रहे थे, जिसमें खूब सारा डेटा बेनेफिट मिले तो यह प्लान आपके लिए ही है।