comscore

Jio के धांसू प्रीपेड प्लान, लंबी वैलिडिटी और डेली डेटा समेत मिलती हैं कई सुविधाएं

Jio कई एनुअल प्लान पेश करता है। इसमें यूजर्स को लंबी वैलिडिटी के साथ डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 05, 2023, 06:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Jio तीन प्रीपेड एनुअल प्लान ऑफर करता है।
  • इसमें डेली के साथ कई बेनिफिट्स मिलते हैं।
  • एक प्लान 365 दिन की अधिक वैलिडिटी के साथ आता है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

मोबाइल रीचार्ज करना आज के समय में आसान हो गया है। सभी टेलीकॉम कंपनियां रीचार्ज और प्लान की जानकारी आदि के लिए अपने-अपने ऐप ऑफर करती हैं। वहीं, लोग ऑनलाइन पेमेंट ऐप जैसे Google Pay, Paytm और Phone Pe के जरिए भी आसानी से रीचार्ज कर सकते हैं। हालांकि, इसके बाद भी बहुत से लोगों को हर महीने मोबाइल रीचार्ज करना झंझट का काम लगता है। कंपनी अलग-अलग वैलिडिटी वाले कई प्लान ऑफर करती हैं। news और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां

यूजर्स एक महीने के अलावा 90 दिन और 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान भी चुन सकते हैं। इतना ही नहीं, बार-बार रीचार्ज के झंझट से अपने यूजर्स को बचाने के लिए कंपनियां 365 दिन यानी एक साल की वैलिडिटी वाले प्लान भी ऑफर करती हैं। आज हम Jio के 365 वालिडिटी वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान के बारे में बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं… news और पढें: Jio का महीनेभर चलने वाला डेटा प्लान, कीमत मात्र 100 रुपये

Jio Annual Prepaid Recharge Plans

Jio एक साल की वैलिडिटी वाले कुल तीन प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) ऑफर करता है।

पहला प्लान

कंपनी का पहला पहला 2,999 रुपये का है। इसमें कंपनी हर रोज 2.5GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 फ्री SMS दे रही है। इसकी वैलिडिटी 365 दिन है। Happy New Year Offer के तहत कंपनी इसके साथ 23 दिन की अधिक वैलिडिटी और 75GB हाई स्पीड डेटा दे रही है। इस प्रकार यह कुल 388 दिन की वैलिडिटी के साथ आ रहा है।

दूसरा प्लान

इसके अलावा, कंपनी 2879 रुपये का एक सालान प्लान ऑफर करती है। यह भी 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें 2GB डेली डेटा के साथ हर रोज 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

तीसरा प्लान

जियो का तीसरा एनुअल प्लान 2545 रुपये का है। हालांकि, इसमें पूरे 365 नहीं बल्कि 336 दिन की वैलिडिटी मिलती है। प्लान 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री SMS की सुविधा के साथ आता है।

बता दें कि इन तीनों प्रीपेड प्लान के साथ जियो की ऐप्स Jio Cinema, Jio TV, Jio Cloud, Jio Security आदि का फ्री एक्सेस भी दिया जाता है। यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार, कोई भी प्लान सिलेक्ट कर सकते हैं।