comscore

Jio, Airtel और Vi के यूजर्स इस साल जेब होगी ढीली, फिर बढ़ सकती है प्लान्स की कीमत!

Jio, Airtel और Vodafone idea (Vi) के रिचार्ज प्लान्स एक बार फिर महंगे हो सकते हैं। कंपनियां अपने रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए यह कदम उठा सकती हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 19, 2025, 11:14 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Jio, Airtel और Vodafone idea (Vi) यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। तीनों टेलीकॉम कंपनियां इस साल के अंत तक टैरिफ प्लान की कीमत में बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रही हैं। इससे यूजर्स की जेब अधिक ढीली हो सकती है। माना जा रहा है कि यह कदम रेवेन्यू को बेहतर करने के लिए उठाया जा सकता है। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

2025 के अंत तक बढ़ सकती है कीमत

मनीकंट्रोल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन की रिसर्च में कहा गया कि भारतीय कंपनियां साल 2025 में टैरिफ की कीमत 10 से 20 प्रतिशत तक बढ़ा सकती हैं। यह प्राइस हाइक नंबर से दिसंबर के बीच किया जा सकता है। इससे कंपनियों का रेवेन्यू तो बढ़ेगा, लकिन उपभोक्ताओं की जेब पर भी बहुत जोर पड़ेगा। यदि यह जानकारी सही होती है, तो इस बार चौथा टैरिफ हाइक होगा। बता दें कि साल 2024 में प्रीपेड व पोस्टपेड प्लान की कीमत में 25 प्रतिशत का इजाफा किया गया था। news और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा

इन कंपनियों को हो सकता है फायदा

रिपोर्ट में आगे बताया कि साल 2027 तक टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और जियो के रेवेन्यू में भारी उछाल देखने को मिलेगा। इसके पीछे यूजर्स की संख्या बढ़ने और ARPU के स्ट्रॉन्ग होने को माना जा रहा है। वहीं, कंपनियां इस वक्त नए यूजर्स को जोड़ने के साथ रेवेन्यू बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही हैं।

Vi का हाल

वोडाफोन आइडिया के यूजरबेस में हाल ही में गिरावट आई। 5जी नेटवर्क रोलआउट करने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, मगर कैपिटल इन्फ्यूजन और सरकार की इक्विटी बढ़ने से थोड़ी बहुत राहत मिली है। ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी के मार्केट शेयर सुधार होगा और यूजर्स की संख्या बढ़ सकती है।

कितना महंगा होगा प्लान

टैरिफ प्लान की कीमत में इजाफा किया जाता है, तो 239 रुपये वाला प्लान भविष्य में 287 रुपये का हो जाएगा। इस तरह 3599 रुपये वाला लॉन्ग टर्म प्लान 4318 रुपये का हो जाएगा, जिससे यूजर्स को ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे।