Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 24, 2023, 02:52 PM (IST)
भारतीय टेलीकॉम बाजार में आए दिन अलग-अलग रेंज में नए-नए रिचार्ज प्लान लॉन्च होते रहते हैं। इस वजह से प्रीपेड प्लान की संख्या काफी बढ़ गई है और इससे यूजर के लिए अच्छे रिचार्ज प्लान का चयन करना मुश्किल हो गया है। इसलिए हम आपको इस खबर में Jio, Airtel और Vi (Vodafone idea) के खास रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 400 रुपये से कम है। और पढें: Jio का खास प्लान, फ्री OTT के साथ मिलेगा 300GB डेटा
कंपनी इस डेटा पैक में प्रतिदिन 2.5GB डेटा और 100SMS दे रही है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो टीवी, सिनेमा व क्लाउड जैसे प्रीमियम ऐप का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। इस रिचार्ज प्लान की वैधता पूरे 30 दिन की है। और पढें: धाकड़ प्लान: रोज 2GB डेटा के साथ Netflix-JioHotstar फ्री
जियो के इस प्रीपेड प्लान की समय सीमा 28 दिन की है। इसमें रोज 100SMS के साथ 3GB डेटा दिया जाता है। साथ ही, अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा, रिचार्ज प्लान के साथ जियो टीवी, सिनेमा, क्लाउड और सिक्योरिटी ऐप का एक्सेस मुफ्त में दिया जाता है।
यह प्लान एक महीने की वैधता के साथ आता है। इसमें रोज 100SMS और 2GB डेटा मिल रहा है। साथ ही, प्लान में एक्सट्रीम ऐप, विंक म्यूजिक और फ्री हेलो ट्यून का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रही है।
एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान में रोज 3GB डेटा के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिल रहा है। इस पैक में फ्री कॉलिंग और रोजाना 100SMS भी दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं डेटा पैक में विंक म्यूजिक और हेलो ट्यून का एक्सेस भी मुफ्त में दिया जा रहा है। इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है।
यह कंपनी का लेटेस्ट प्रीपेड प्लान है। इसमें सोनी लिव के सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और लाइव टीवी जैसे बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, प्लान में 30 दिन के लिए रोज 2GB डेटा और 100SMS भी मिलते हैं। साथ ही, फ्री कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है।
वोडाफोन आइडिया इस प्रीपेड प्लान में 3 महीने के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में ऑफर कर रहा है। इस प्लान में बिंज ऑल नाइट, डेटा रोलओवर और लाइव टीवी का एक्सेस भी मिल रहा है। इसके साथ ही रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग सहित प्रतिदिन 2GB डेटा और 100SMS दिए जा रहे हैं। इस डेटा पैक की समय सीमा 28 दिन की है।