
Reliance Jio, Airtel और Vodafone idea के पोर्टफोलियो में प्रीपेड प्लान के अलावा कई किफायती पोस्टपेड प्लान्स भी मौजूद हैं। इन सभी प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, सुपर फास्ट डेटा के साथ-साथ Netflix जैसे ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। अगर आप प्रीपेड से पोस्टपेड कनेक्शन में शिफ्ट होने की सोच रहे हैं और सस्ते पोस्टपेड पैक की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके बहुत काम आएगी। हम आपको यहां तीनों टेलीकॉम कंपनियों के बजट रेंज के पोस्टपेड प्लान्स के बारे में विस्तार से बताएंगे।
जियो का यह पोस्टपेड प्लान कुल 75GB डेटा ऑफर करता है। अगर आप डेटा लिमिट खत्म कर देते हैं, तो आपको 10 रुपये प्रति GB डेटा चार्ज देना होगा। इस पैक में 200GB तक डेटा रोलओवर की सुविधा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा, प्लान के साथ 100SMS और Netflix, Amazon Prime के सब्सक्रिप्शन के साथ जियो के प्रीमियम ऐप का मुफ्त में एक्सेस मिलता है।
एयरटेल के इस मंथली रेंटल प्लान में 40GB डेटा और प्रतिदिन 100SMS दिए जाते हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। हालांकि, इसमें नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है।
कंपनी का यह पोस्टपेड प्लान ऊपर बताए गए प्लान से थोड़ा महंगा है। इसमें रोज 100SMS और कुल 75GB डेटा रोलओवर की सुविधा के साथ मिलता है। इसमें असीमित कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही, प्लान में हैंडसेट प्रोटेक्शन सहित Amazon Prime और Disney Plus Hotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।
वोडाफोन आइडिया का यह पोस्टपेड प्लान 50GB डेटा ऑफर करता है। इस प्लान की खासियत है कि इसमें रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा मिलता है। साथ ही, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं प्लान के साथ SonyLiv और ZEE5 के फ्री सब्सक्रिप्शन सहित वीआई मूवी व टीवी का एक्सेस दिया जाता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language