
Jio Airtel Vi Recharge Plans Under 400: भारतीय टेलीकॉम बाजार में Jio, Airtel और Vi (Vodafone idea) के रिचार्ज प्लान्स की भरमार है। इनकी कीमत अलग-अलग रेंज में है। इनमें जरूरत के हिसाब से डेटा दिया जा रहा है। घंटो बात करने के लिए फ्री कॉलिंग ऑफर की जा रही है। इसके अलावा, प्रीमियम ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है, जिससे यूजर्स का मनोरंजन बरकरार रहें। अगर आप तीनों कंपनियों में से किसी एक के यूजर हैं और अपने लिए प्लान तलाश रहे हैं, तो यहां आपको 400 से कम के प्लान्स की जानकारी मिलेगी, जिससे आपके लिए प्लान का चयन करना आसान हो जाएगा।
यह Jio का 399 रुपये वाला प्लान है। इस प्रीपेड पैक में रोजाना 2.5GB डेटा और 100SMS दिए जा रहे हैं। इस पैक में फ्री कॉलिंग दी जा रही है। साथ ही, रिचार्ज प्लान में Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का एक्सेस मुफ्त में दिया जा रहा है। इस पैक की समय सीमा 28 दिन की है।
Airtel इस रिचार्ज प्लान में रोज 100SMS के साथ 2GB डेटा दे रहा है। इस पैक में अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिल रहा है। अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। साथ ही, Airtel Xstrem ऐप का एक्सेस भी मिल रहा है, जिससे यूजर्स लाइव टीवी शोज और मूवी देख सकते हैं। इसके अलावा, प्रीपेड प्लान में फ्री हेलो ट्यून भी मिल रही है। इसकी वैधता 1 महीने की है।
एयरटेल की तरह Vodafone idea के पास भी 379 रुपये वाला प्रीपेड प्लान है। इस रिचार्ज पैक में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इसमें रोजाना 100SMS के साथ 2GB डेटा मिल रहा है। इतना ही नहीं वीआई के पैक में वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा दी जा रही है। यानी कि आप हफ्ते में बचे हुए डेटा का इस्तेमाल वीकेंड में कर पाएंगे। यह पैक 1 महीने तक चलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language