comscore

Jio-Airtel-Vi लाए धांसू प्लान, अब 365 दिन तक Sim रहेगा चालू, वो भी बिना डेटा के

अब हर महीने रिचार्ज की टेंशन खत्म, Airtel, Jio और Vi ने ऐसे धांसू प्लान लॉन्च किए हैं जो बिना डेटा के भी 365 दिन तक आपकी सिम को एक्टिव रखेंगे। ये प्लान खासकर उन लोगों के लिए हैं जो कॉलिंग और SMS के लिए ही मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 31, 2025, 01:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

अगर आप Airtel, Jio या Vi का सिम इस्तेमाल करते हैं और बस इसे चालू (Active) रखना चाहते हैं बिना इंटरनेट चलाए, तो आपके लिए अच्छी खबर हैअब इन कंपनियों ने ऐसे प्लान निकाले हैं जो सिर्फ कॉल और SMS की सुविधा देते हैं और सिम पूरे 365 दिन तक चालू रहता हैये प्लान TRAI के नए नियम के बाद शुरू किए गए हैंयानी अब आपको हर महीने रिचार्ज करने की झंझट नहीं करनी होगी, ये प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद हैं जो फीचर फोन इस्तेमाल करते हैं या सिर्फ मोबाइल नंबर चालू रखने के लिए रिचार्ज करते हैं

Airtel के डेटा-फ्री प्लान्स

Airtel के पास दो ऐसे प्लान हैं जिनमें डेटा नहीं दिया जाता, लेकिन कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती है। पहला प्लान ₹469 का है, जिसकी वैलिडिटी 84 दिन है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग और 900 फ्री SMS मिलते हैं। दूसरा प्लान ₹1849 का है, जिसकी वैधता पूरे 365 दिन की है। इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री रोमिंग और 3600 फ्री SMS की सुविधा मिलती है।

Jio के डेटा-फ्री प्लान्स

Jio भी दो प्लान्स देता है जो डेटा के बिना हैं, पर कॉलिंग और SMS की सुविधा देते हैं। 84 दिनों के लिए प्लान ₹448 का है जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 फ्री SMS मिलते हैं। दूसरा प्लान ₹1748 का है जिसकी वैलिडिटी 336 दिनों की है और इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS मिलते हैं। ये प्लान उन लोगों के लिए सही हैं जिन्हें सिर्फ कॉलिंग और मैसेज की जरूरत होती है।

Vi (Vodafone Idea) के प्लान्स

Vi के पास भी Airtel जैसे ही दो डेटा-फ्री प्लान्स हैं। पहला ₹470 का है जिसकी वैधता 84 दिन है और दूसरा ₹1849 का प्लान 365 दिनों की वैधता देता है। दोनों प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री रोमिंग और फ्री SMS की सुविधा मिलती है। इन प्लानों के फायदे लगभग Airtel के जैसे ही हैं।

TRAI रिपोर्ट, कंपनियों की स्थिति

TRAI की जून महीने की रिपोर्ट के मुताबिक BSNL और Vodafone Idea (Vi) को नुकसान हुआ है। इन दोनों कंपनियों ने जून में मिलाकर 2 लाख से ज्यादा ग्राहकों को खो दिया। मई में भी ऐसा ही हुआ था उस वक्त BSNL से 1.35 लाख और Vi से 2.74 लाख लोग अलग हो गए थे। इसके उलट Jio और Airtel लगातार नए ग्राहक जोड़ रहे हैं और उनका नेटवर्क और मजबूत होता जा रहा है।