Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 09, 2025, 03:28 PM (IST)
Jio और Airtel देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां हैं। दोनों का यूजरबेस बहुत बड़ा है। यही कारण है कि कंपनियां अपने यूजर्स को जोड़े रखने के लिए समय-समय पर रिचार्ज प्लान लाती रहती हैं। इन प्लान में फ्री कॉलिंग और हाई-स्पीड अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। साथ ही, प्लान्स में मनोरंजन के लिए OTT का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। यहां आपको जियो व एयरटेल के कुछ चुनिंदा प्लान की जानकारी मिलेगी, जिनमें डेटा से लेकर JioHotstar तक का एक्सेस फ्री में मिल रहा है। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
टेलीकॉम कंपनी जियो इस प्रीपेड प्लान में रोजाना 2GB सुपरफास्ट डेटा दे रही है। इस हिसाब से आपको महीने कुल 56 जीबी डेटा मिलेगा। अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। साथ ही, रोज 100SMS भी मिल रहे हैं। यही नहीं प्लान में JioTV और JIOHOTSTAR का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसकी वैधता 28 दिन की है। और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा
एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 3GB डेटा मिल रहा है। इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इसके अलावा, रिचार्ज पैक में रोजाना 100 एसएमएस देने के साथ-साथ 3 महीने के लिए जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन और एयरटेल एक्सट्रीम प्लस प्रीमियम का एक्सेस दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है।
जियो का यह रिचार्ज प्लान 56 दिन की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में डेली 2 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलते हैं। बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इसके साथ ही प्लान में 3 महीने जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन से लेकर JioAICloud तक का एक्सेस मिल रहा है।
यह एयरटेल का लॉन्ग-टर्म प्लान है। इस प्लान में 365 दिन यानी 1 साल की समय सीमा मिल रही है। अब बेनेफिट्स पर नजर डालें, तो प्लान में रोज 2.5GB डेटा दिया जा रहा है। इस पैक में 100 एसएमएस दिए जा रहे हैं। साथ ही, फ्री कॉलिंग भी दी जा रही है। इतना ही नहीं प्लान में 1 वर्ष के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।