25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Jio लेकर आया नया प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा

Jio ने टेलीकॉम बाजार में नया प्रीपेड प्लान उतारा है। इस पैक में रोजाना 2GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। इसके अलावा, रिचार्ज प्लान में प्रीमियम ऐप्स का एक्सेस भी दिया जा रहा है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 19, 2024, 12:43 PM IST

Story Highlights

  • Jio ने नया प्लान पेश किया है
  • इस पैक में रोजाना 2GB डेटा मिल रहा है
  • इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है

Jio ने अपने यूजर्स के लिए नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस रिचार्ज प्लान को Hero 5G टैग के साथ पेश किया गया है। इसमें यूजर्स को रोजाना 1.5GB से ज्यादा डेटा दिया जा रहा है। साथ ही, अनलिमिटेड कॉलिंग और 90 दिन से ज्यादा की वैधता मिल रही है। इसके आने से टेलीकॉम बाजार में Airtel और Vodafone idea जैसी कंपनियों को जोरदार टक्कर मिलेगी। आइए नीचे जानते हैं जियो के नए प्लान की डिटेल…

Jio Prepaid Plan

Jio के नए प्लान की कीमत 999 रुपये है। इस रिचार्ज प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए प्रतिदिन 2GB डेटा दिया जा रहा है। इस पैक में 100 SMS डेली मिल रहे हैं। इसमें अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इसके अलावा, रिचार्ज प्लान में Jio TV, Cinema और Cloud का एक्सेस मुफ्त में दिया जा रहा है। इस डेटा पैक की वैधता 98 दिन है।

अन्य डिटेल

जियो के नए प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड 5जी डेटा दिया जा रहा है। हालांकि, इस पैक में Netflix और Disney Plus Hotstar जैसे ओटीटी का सब्सक्रिप्शन नहीं मिल रहा है।

कहां से करें रिचार्ज

जियो यूजर्स नए प्रीपेड प्लान को टेलीकॉम कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप से रिचार्ज कराया जा सकता है।

लॉन्च किए ये 3 प्लान

आपको बता दें कि टेलीकॉम कंपनी जियो ने हाल ही में 3 नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए थे। इन प्लान की कीमत 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये है। इन तीनों में अनलिमिटेड 5जी डेटा दिया जा रहा है। इसके साथ ही तीनों पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है।

हाल ही में पेश किए नए डेटा पैक

51 रुपये वाले पैक की बात करें, तो इसमें कुल 3GB डेटा दिया जा रहा है। वहीं, 101 रुपये और 151 रुपये वाले पैक में क्रमश : 6GB और 9GB डेटा मिल रहा है। इसके अलावा, तीनों में प्रीमियम ऐप्स का एक्सेस नहीं मिल रहा है। इन डेटा पैक को मौजूदा प्लान के साथ रिचार्ज कराया जा सकता है।

TRENDING NOW

बढ़ाई प्लान्स की कीमत

इससे पहले टेलीकॉम कंपनी ने ARPU (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर) बढ़ाने के लिए अपने सभी प्रीपेड प्लान की कीमत को बढ़ाया था। इसके साथ ही पोस्टपेड प्लान की कीमत में भी इजाफा किया गया।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language