comscore

Jio लेकर आया खास प्लान, हाई स्पीड डेटा के साथ मिलेगा 15 OTT ऐप का सब्सक्रिप्शन Free

Jio अपने यूजर्स के लिए नया प्लान लेकर आया है। यह प्लान JioFiber और JioAirFiber यूजर्स के लिए है। इसकी कीमत 888 रुपये है। इसमें सुपरफास्ट डेटा के साथ 14 से ज्यादा OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है।

Published By: Ajay Verma | Published: May 10, 2024, 08:58 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Jio नया प्लान लेकर आया है
  • यह प्लान JioFiber और JioAirFiber यूजर्स के लिए है
  • इसमें 15 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिल रहा है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Jio ने जियोफाइबर (JioFiber) और जियो एयर फाइबर (Jio AirFiber) यूजर्स के लिए नया प्लान लॉन्च किया है। इस पोस्टपेड प्लान को खासतौर पर OTT लेवर्स को ध्यान में रखकर बाजार में उतारा गया है। इसमें 14 से ज्यादा OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में ऑफर किया जा रहा है, जिनमें Netflix, Amazon Prime और Jio Cinema जैसे ऐप्स शामिल हैं। इसके अलावा, प्लान में हाई-स्पीड अनलिमिटेड डेटा भी मिल रहा है। आइए नीचे खबर में जानते हैं इस प्लान की डिटेल… news और पढें: Reliance Jio इन प्लान के साथ दो साल के लिए फ्री दे रहा YouTube Premium

Jio का नया प्लान

जियो की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस प्लान की कीमत 888 रुपये है। इस प्लान की सदस्यता को मंथली, सैमी-एनुअल, क्वाटरली और एनुअली बेसिस पर खरीदा जा सकता है। इस पैक में 30Mbps की स्पीड से डेटा दिया जा रहा है। इसमें जियो एयर फाइबर यूजर्स को 1000GB और जियो फाइबर यूजर्स को 3300GB डेटा मिलेगा। news और पढें: Jio AirFiber का स्पेशल ऑफर- 50 दिन चलने वाला प्लान, इंस्टॉलेशन फ्री!

जियो के इस प्लान में 15 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिल रहा है। इसमें Netflix (Basic), Amazon Prime Lite, Disney+ Hotstar, Sony Liv, Zee5, JioCinema Premium, Sun NXT, Hoichoi, Discovery+, ALT Balaji, Eros Now, Lionsgate Play, ShemarooMe, DocuBay, EPICON और ETV Win (Via JioTV+)। news और पढें: Jio-Airtel के सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान, हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ मिलेगा टीवी और OTT का मजा

कैसे खरीदें Jio के नए प्लान की सदस्यता ?

1. अपने स्मार्टफोन में जियो ऐप ओपन करें।
2. अपना जियो नंबर डालें।
3. अब आपके पास OTT आएगा, उस एंटर करके लॉग-इन करें।
4. फाइबर सेक्शन पर क्लिक करें।
5. यहां आपको 888 रुपये का प्लान मिलेगा।
6. उसे चुनें।
7. अब मंथली, सैमी-एनुअल, क्वाटरली और एनुअली में से किसी एक को चुनकर पेमेंट करें।
8. इस तरह आप प्लान की सदस्यता ले सकते हैं।

अप्रैल में लॉन्च हुआ यह रिचार्ज प्लान

आखिर में आपको बताते चलें कि जियो ने इस साल अप्रैल की शुरुआत में 234 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था। इस पैक को जियो भारत फोन यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। इस प्लान में 56 दिन की समय सीमा दी जा रही है। इसमें डेली 0.5GB डेटा (कुल 28GB डेटा) मिलता है। साथ ही, कॉलिंग के साथ मुफ्त में JioSaavn और JioCinema का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

बता दें कि टेलीकॉम कंपनी जियो ने जियोभारत 4जी फोन को पिछले साल आम आदमी को ध्यान में रखकर लॉन्च किया था। इसकी कीमत 999 रुपये है।