Jio देश की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी है। इसके पोर्टफोलियो में प्रीपेड से लेकर ब्रांडबैंड प्लान तक मौजूद हैं। इन सभी में हाई स्पीड डेटा और कॉलिंग जैसे बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। इनमें एक ऐसा प्लान भी है, जिसमें जियो के प्रीमियम ऐप के साथ दो OTT ऐप का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। इसमें 80GB से ज्यादा डेटा व कॉलिंग भी दी जा रही है। चलिए इस रिपोर्ट में जियो के इस खास प्लान के बारे में जानते हैं।
Jio Plan
जियो का यह पोस्टपेड प्लान है। इस पैक की कीमत 749 रुपये है। इसमें इंटरनेट यूज करने के लिए 100GB डेटा दिया जा रहा है। यदि यूजर डेटा लिमिट खत्म कर देते हैं, तो उन्हें 10 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से चुकाने पड़ेंगे। इसके अलावा, पोस्टपेड पैक में अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी। इसमें रोजाना 100SMS भी मिलेंगे।
कितने मेंबर्स को कर पाएंगे एड
इस पोस्टपेड प्लान की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसमें अपने परिवार के किन ही 3 सदस्य को जोड़ सकते हैं। इसमें जुड़ने वाले मेंबर को हर महीने अतिरिक्त 5GB डेटा मिलेगा।
अन्य डिटेल
रिलायंस
जियो के इस पोस्टपेड प्लान में पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix और Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त में दिया जा रहा है। इसके अलावा, पैक में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस मिल रहा है।
कहां से करें रिचार्ज
यह पोस्टपेड प्लान कंपनी के आधिकारिक ऐप और वेबसाइट पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इसे कंपनी के स्टोर पर जाकर भी खरीदा जा सकता है।
हाल ही में पेश किया यह ऑफर
जियो ने हाल ही में स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखकर फ्रीडम ऑफर पेश किया था। इस ऑफर को लेने वाले यूजर्स को एक बार 2,121 रुपये चुकाने होंगे। इसके बाद उन्हें ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।