
रिलायंस Jio ने अपने ग्राहकों के लिए एक बेहद किफायती और एंटरटेनमेंट से भरपूर ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है। मात्र 599 रुपये (प्लस टैक्स) में आने वाला यह प्लान न केवल हाई-स्पीड इंटरनेट देता है, बल्कि 12 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स की मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी देता है। यह प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है जो अपने परिवार के साथ मिलकर ऑनलाइन मूवी, वेब सीरीज और लाइव टीवी देखना पसंद करते हैं।
599 रुपये वाले इस Jio फाइबर प्लान में यूजर्स को 30 MBPS की इंटरनेट स्पीड मिलती है। इसमें 3.3 TB यानी करीब 3300 GB का डेटा हर महीने दिया जाता है। जिन इलाकों में फाइबर की सुविधा नहीं है, वहां Jio AirFiber के यूजर्स को लगभग 1 TB डेटा मिलेगा। यह स्पीड आमतौर पर घर के यूज के लिए काफी मानी जाती है, जिसमें वीडियो स्ट्रीमिंग, वीडियो कॉलिंग और वर्क फ्रॉम होम आराम से किया जा सकता है।
इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें कई पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म्स की सब्सक्रिप्शन मुफ्त दी जाती है। इनमें Disney+ Hotstar, SonyLIV, ZEE5, ALTBalaji, Lionsgate Play, ShemarooMe, ETV Win, Eros Now, SunNXT, Hoichoi और Discovery+ जैसे नाम शामिल हैं। इन ऐप्स पर फिल्में, वेब सीरीज, लाइव टीवी चैनल और बहुत कुछ बिना अतिरिक्त चार्ज के देखा जा सकता है।
अगर आप इससे भी तेज इंटरनेट स्पीड चाहते हैं, तो Jio का एक और प्लान है 899 रुपये प्रति माह वाला। इसमें 100 MBPS की स्पीड मिलती है और सभी वही OTT बेनिफिट्स भी मिलते हैं जो 599 रुपये वाले प्लान में हैं। दोनों प्लान्स 6 महीने और 12 महीने के लॉन्ग टर्म ऑप्शन के साथ आते हैं। साथ ही नए ग्राहकों को JioHome का फ्री ट्रायल भी दिया जा रहा है। यानी यह प्लान उन लोगों के लिए एक शानदार डील है जो बजट में बेहतरीन इंटरनेट और एंटरटेनमेंट की तलाश में हैं। 599 रुपये में मिलने वाला यह Jio ब्रॉडबैंड प्लान घर के हर सदस्य के लिए कुछ न कुछ लेकर आता है। इंटरनेट स्पीड, बड़ा डेटा पैक और फ्री OTT का कॉम्बिनेशन इसे एक परफेक्ट फैमिली एंटरटेनमेंट पैकेज बनाता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।
Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language