Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Jan 23, 2025, 03:34 PM (IST)
TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) ने हाल ही में सभी टेलीकॉम कंपनियों को गाइडलाइन्स जारी की थी। इस गाइडलाइन के जरिए सभी टेलीकॉम कंपनियों को कम दाम वाले Voice-only प्लान्स लेकर आने को कहा गया था। ये प्लान्स उन ग्राहकों के काम आएगा, जो सिर्फ सिम चालू रखने के लिए ही रिचार्ज कराते हैं उन्हें डेटा की जरूरत नहीं होती। ऐसे में इन प्लान्स के जरिए वे सिर्फ वॉइस कॉलिंग और SMS बेनेफिट्स के लिए ही पैसे खर्च करेंगे। इसी को देखते हुए अब Reliance Jio ने अपने यूजर्स के लिए ऐसे ही 2 सस्ते रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Jio का मात्र 100 रुपये का प्लान, Jio Hotstar मिलेगा फ्री
Reliance Jio ने अपने ग्राहकों के लिए प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में 2 सस्ते रिचार्ज प्लान शामिल किए हैं। इन प्लान्स की कीमत 458 रुपये और 1958 रुपये है। ये प्लान्स 84 दिन और 365 दिन तक की वैलिडिटी के साथ आते हैं। ये दोनों ही प्लान्स आपको वॉइस कॉलिंग और SMS बेनेफिट्स प्रोवाइड करते हैं। और पढें: Jio का डेली 2GB डेटा प्लान, मिलेगी पूरे 35 दिन की वैलिडिटी
जियो के 458 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो इस प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, प्लान में 1000 फ्री SMS बेनेफिट्स शामिल हैं।
जियो के 1958 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो यह एक लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी प्लान है। इस प्लान में आपको 365 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। बेनेफिट्स क बात करें, तो यह प्लान भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा शामल है। साथ ही आपको सालभर 3600 फ्री SMS मिलते हैं।
ये दोनों ही प्लान डेटा बेनेफिट्स के साथ नहीं आते हैं। इनमें JioTV, JioCinema और JioCloud सब्सक्रिप्शन शामिल हैं। इन सब्सक्रिप्शन के लिए आपको अलग से कोई चार्ज नहीं देना होगा।
Jio के अलावा, Airtel कंपनी भी अपने ग्राहकों के लिए सस्ते में वॉइस कॉलिंग और SMS वाले सस्ते रिचार्ज प्लान्स लेकर आ चुकी है। जानें सभी डिटेल्स।