17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

IPL 2025: Vodafone Idea लेकर आया नए प्रीपेड प्लान, फ्री में देख पाएंगे आईपीएल मैच

IPL 2025: Vodafone Idea के यूजर्स अब फ्री में आईपीएल के मैच देख पाएंगे, क्योंकि कंपनी ने तीन नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इनमें JioHotstar का एक्सेस फ्री में मिल रहा है।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 21, 2025, 06:14 PM IST

Vodafone idea (8)

IPL 2025: आईपीएल के क्रेज को ध्यान में रखते हुए टेलीकॉम कंपनी Vodafone idea ने तीन नए प्लान भारतीय बाजार में उतारे हैं। इन प्लान की कीमत 239, 399 और 101 रुपये है। इन तीनों में JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में ऑफर किया जा रहा है। इनके माध्यम से यूजर्स बिना एक्स्ट्रा चार्ज दिए आईपीएल के सभी मैच अपने फोन पर देख पाएंगे। चलिए नीचे खबर में जानते हैं VI के प्लान्स की पूरी डिटेल…

239 रुपये वाला प्लान

Vodafone idea अपने यूजर्स को इस प्रीपेड प्लान में इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए 2GB डेटा रोजाना दे रही है। इस पैक में कुल 300SMS मिल रहे हैं। अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही, JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। इस पैक की वैधता 28 दिन की है।

399 रुपये वाला प्लान

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया का यह रिचार्ज प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट के साथ आता है। इस पैक में रोज 100SMS और 2GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें वीकेंड डेटा रोलओवर भी मिल रहा है। यानी कि आप बचे हुए डेटा का उपयोग वीकेंड में कर पाएंगे।

मनोरंजन की बात करें, तो रिचार्ज प्लान में JioHotstar Mobile का एक्सेस मुफ्त में मिल रहा है। इस प्रीपेड पैक की समय सीमा ऊपर वाले प्लान की तरह 28 दिन की है।

101 रुपये वाला प्लान

यह एक डेटा वाउचर है। इस पैक में कुल 5GB डेटा मिलता है। इसमें JioHotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन फ्री में ऑफर किया जा रहा है। इसकी वैलिडिटी 30 दिन यानी एक महीने की है। हालांकि, इस प्लान में अन्य प्रीपेड प्लान्स की तरह कॉलिंग और डेटा नहीं मिलेगा।

TRENDING NOW

पिछले साल लॉन्च किया यह प्लान

आखिर में बताते चलें कि वोडाफोन आइडिया ने पिछले साल 2024 में 719 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था। बेनेफिट्स की बात करें, तो प्लान में रोजाना 1GB डेटा मिलता है। इस पैक में 100SMS दिए जा रहे हैं। इसमें फ्री कॉलिंग भी मिल रही है। हालांकि, इस रिचार्ज पैक में कोई ओटीटी बेनेफिट नहीं मिल रहा है। इसकी वैधता 72 दिन की है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language