02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Reliance Jio, Airtel और Vi के ये हैं सबसे सस्ते 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान, जानें अट्रैक्टिव कीमत

Reliance Jio, Airtel और Vi के 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहा हैं। इसमें सबसे सस्ता प्लान Reliance Jio दे रहा है।

Published By: Rohit Kumar

Published: Jan 23, 2023, 04:50 PM IST

Best Recharge Plans

Story Highlights

  • Reliance Jio का 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला रिचार्ज प्लान 395 रुपये का है।
  • एयरटेल का 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले रिचार्ज प्लान में 6GB इंटरनेट मिलता है।
  • Vi भी 459 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान दे रहा है।

Reliance Jio, Airtel और Vi के बाजार में ढेरों रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और बेनेफिट्स के साथ आते हैं। इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग से लेकर ढेर सारा इंटरनेट डाटा तक मौजूद हैं। इस दौरान भी बहुत से यूजर्स सस्ते रिचार्ज प्लान खोजते हैं और आज हम आपको सबसे सस्ते 84 दिन की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं।

रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन के इन 84 दिन वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और वैलिडिटी का ध्यान रखा गया है, जबकि इनमें बहुत ज्यादा इंटरनेट डाटा इस्तेमाल करने को नहीं मिलेगा। दरअसल, नीचे बताए गए सभी रिचार्ज प्लान में सिर्फ 6GB इंटरनेट ही मिलेगा।

Reliance Jio का प्लान

Reliance Jio का 84 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान 395 रुपये में आता है। इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी और यूजर्स लोकल व STD कॉल्स कर सकेंगे। इस प्लान में यूजर्स को 6GB इंटरनेट डाटा मिलेगा, जो पूरे पैक के साथ काम करेगा। इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कुल 1000 SMS मिलेंगे। इस रिचार्ज प्लान में Jio TV, Jio Cinema,
Jio Security और Jio Cloud का भी इस्तेमाल करने को मिलेगा।

Airtel का सस्ता रिचार्ज प्लान

Airtel का 455 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान मिलता है। इस प्लान में यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग, 900SMS और कॉम्प्लीमेंट्री ऐप्स का एक्सेस कर सकते हैं। इस प्लान में यूजर्स को 6GB इंटरनेट मिलेगा। इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को FASTag में 100 रुपये का कैशबैक भी मिलता है।

TRENDING NOW

Vi के रिचार्ज प्लान

रिलायंस जियो और एयरटेल की तरह Vi भी 84 दिन की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान दे रही है। इसकी कीमत 459 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 6Gb इंटरनेट डाटा मिलेगा। इस रिचार्ज प्लान में 1000 sms भी मिलेंगे। इसके अलावा कॉम्प्लीमेंट्री ऐप्स का भी एक्सेस मिलेगा। किसी भी रिचार्ज को कराने से पहले उसकी कीमत और उसके बेनेफिट्स को अच्छे से चेक कर लें, अन्यथा यूजर्स को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language