01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BSNL ने लॉन्च किए 4000GB डेटा वाले दो सस्ते प्लान, साथ फ्री मिलेगा OTT सब्सक्रिप्शन!

BSNL कंपनी ने अपने ब्रॉडबैंड पोर्टफोलियो के तहत 2 नए प्लान लॉन्च किए हैं। ये दोनों ही प्लान 4000GB डेटा का एक्सेस देते हैं। साथ ही इनमें OTT बेनेफिट्स भी शामिल है। यहां जानें प्लान की कीमत और बेनेफिट्स की डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Mar 28, 2024, 01:00 PM IST

BSNL

Story Highlights

  • BSNL ने 2 नए ब्रॉडबैंड प्लान किए लॉन्च
  • प्लान में मिलेगा 4000GB डेटा एक्सेस
  • प्लान में OTT बेनेफिट्स भी है शामिल

BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) कंपनी अपने सस्ते प्लान्स के लिए जानी जाती है। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 2 नए सस्ते प्लान लॉन्च कर दिए हैं, ये दोनों ही प्लान  ब्रॉडबैंड पोर्टफोलियो में पेश किए गए हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो यह दोनों ही बजट-फ्रेंडली प्लान हैं, जिनकी कीमत 1000 रुपये से कम की है। इन प्लान में यूजर्स को 4000GB डेटा की सुविधा दी जाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं यह प्लान यूजर्स के मनोरंजन का भी ख्याल रखते हैं। इन प्लान में यूजर्स को OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। जानें इन प्लान की कीमत और इनमें मिलने वाले बेनेफिट्स की डिटेल्स।

BSNL New Broadband Plans

OnlyTech की रिपोर्ट की मानें, तो इन प्लान की कीमत 599 रुपये और 699 रुपये है। 599 रुपये के प्लान को BSNL Fiber Basic OTT नाम से पेश किया गया है, जबकि 699 रुपये वाले प्लान को BSNL Fiber Basic Super के रूप में पेश किया गया है। फिलहाल ये दोनों ही प्लान कंपनी की साइट पर लिस्ट नहीं है। हालांकि, इस रिपोर्ट में दोनों ही प्लान के सभी बेनेफिट्स रिवील कर दिए गए हैं।

BSNL Fiber Basic OTT Plan of Rs 599

599 रुपये वाले BSNL Fiber Basic OTT प्लान की बात करें, तो यह प्लान यूजर्स को 75 Mbps स्पीड पर 4TB या फिर 4000GB मंथली डेटा प्रोवाइड करता है। 4000GB डेटा कोटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 4 Mbps रह जाती है। जैसे कि प्लान के नाम से भी समझ आता है, बीएसएनएल का यह प्लान ओटीटी बेनेफिट्स से लैस है। इस प्लान में यूजर्स को Disney+ Hotstar Super के रूप में ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

TRENDING NOW

BSNL Fiber Basic Super Plan of Rs 699

वहीं, दूसरी ओर BSNL Fiber Basic Super वाले प्लान की बात करें, तो इसकी कीमत 699 रुपये है। इस प्लान में भी 599 रुपये वाले प्लान की तरह यूजर्स को 4TB मंथली डेटा का एक्सेस मिलता है। हालांकि, इस प्लान के तहत मिलने वाली इंटरनेट स्पीड 125 Mbps की है। इस प्लान में भी फ्री फिक्ड-लाइन कनेक्शन मिलता है, जिसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा शामिल है। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद इस प्लान की इंटरनेट स्पीड घटकर 8 Mbps रह जाती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language