
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 18, 2025, 01:47 PM (IST)
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) कंपनी अपने सस्ते और शानदार प्लान्स के लिए जानी जाती है। कंपनी अपने प्रीपेड व पोस्टपेड पोर्टफोलियो में कई किफायती प्लान्स लेकर आती है, जिनके जरिए यूजर्स को एक साथ कई बेनेफिट्स मिलते है। हाल ही में कंपनी ने अपने एक ऐसे ही प्लान की जानकारी अपने ग्राहकों की है। यह प्लान 500 रुपये से कम में आता है। प्लान में यूजर्स को लंबी वैलिडिटी के साथ डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली SMS की सुविधा मिलती है। आइए जानते हैं प्लान से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: BSNL का सस्ता डेली 2GB डेटा वाला सुपरहिट प्लान, कीमत 200 रुपये से भी कम
कंपनी ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए BSNL कंपनी ने अपने इस किफायती प्रीपेड प्लान की जानकारी दी है। प्लान की कीमत महज 485 रुपये है। 500 रुपये से का यह रिचार्ज प्लान यूजर्स को पूरे 72 दिन तक की वैलिडिटी प्रोवाइड कर रहा है। आइए जानते प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स की डिटेल्स। और पढें: BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब इस तारीख तक मिलेगा यह खास Offer
Power Up Your Digital Life with BSNL ₹485 Plan.
Get, Unlimited voice calls, 2GB/day data & 100 SMS/day for 72 days validity.और पढें: खुशखबरी! BSNL लाया 3 नए एंटरटेनमेंट प्लान, SonyLIV जैसे 17 OTT मिलेंगे फ्री, कीमत 28 रुपये से शुरू
Recharge now on BSNL Website or Selfcare App and save 2%!https://t.co/yDeFrwK5vt #BSNL #BSNL4G #BSNLPlan #PrepaidPlan #DigitalIndia pic.twitter.com/6eFyoHCCP8
— BSNL India (@BSNLCorporate) September 18, 2025
बेनेफिट्स की बात करें, तो बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसमें लोकल व एसटीडी कॉल शामिल है। साथ ही प्लान में डेली 2GB डेटा का एक्सेस शामिल है। इसका मतलब यह है कि बीएसएनएल यूजर्स को 72 दिन तक डेली प्लान के तहत 2GB ढेटा का एक्सेस मिलेगा। साथ ही प्लान में डेली 100 फ्री SMS भी मिलते हैं।
BSNL के इस प्लान को कंपनी की वेबसाइट और Selfcare App के जरिए एक्टिवेट कराने पर डिस्काउंट मिल रहा है। साइट व ऐप के जरिए रिचार्ज करने पर यूजर्स को 2 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में इसे आप और भी सस्ते में पा सकते हैं।