
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 12, 2023, 08:51 PM (IST)
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) कंपनी अपने यूजर्स के लिए काम दाम में कई सारे बेनेफिट्स वाले प्लान लेकर आती है। आज हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे ही सस्ते प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसकी कीमत 400 रुपये से कम की है। यह प्लान 400 से कम की कीमत में यूजर्स को पूरे 150 दिन तक की वैलिडिटी प्रोवाइड करता है। जहां दूसरी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां इस कीमत में पूरी 30 दिन तक की भी वैलिडिटी नहीं देती, वहीं बीएसएनएल आपको पूरे 5 महीने तक की वैलिडिटी दे रहा है। आइए जानते हैं इस प्लान की कीमत और इसमें मिलने वाले सभी बेनेफिट्स। और पढें: BSNL Diwali Bonanza: मात्र 1 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और मिलेगी फ्री SIM
BSNL के इस प्लान की कीमत 397 रुपये है। यह प्लान इस कीमत में यूजर्स को 150 दिन तक की वैलिडिटी देता है। Airtel, Jio और Vi (Vodafone Idea) कंपनी 400 रुपये की कीमत में यूजर्स को मुश्किल से 1 महीने की वैलिडिटी वाले प्लान प्रोवाइड करती है। और पढें: BSNL का डेली 1.5GB डेटा वाला सस्ता प्लान, कीमत 150 रुपये से कम
बीएसएनएल के इस प्लान के बेनेफिट्स की बात करें, तो इसका सबसे बड़ा और खास बेनेफिट इसके साथ आने वाली वैलिडिटी है। इस कीमत में यूजर्स को 5 महीने यानी 150 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। ध्यान रहे यह केवल प्लान की वैलिडिटी है, लेकिन प्लान के तहत मिलने वाले बेनेफिट्स केवल 30 दिन के लिए ही उपलब्ध होंगे। इसका मतलब यह है कि इस प्लान को एक्टिवेट कराकर आपका नंबर पूरे 150 दिन तक एक्टिव रहेगा, लेकिन इसमें मिलने वाले बेनेफिट्स सिर्फ 30 दिन तक उपलब्ध होंगे। 30 दिन बाद अगर आपको किसी प्रकार का कोई टेलीकॉम बेनेफिट नहीं चाहिए, तो आप दूसरी रिचार्ज न भी करवाएंगे तब भी आपका फोन नंबर 150 दिन तक चालू रहेगा।
बेनेफिट्स में यूजर्स को डेली 2GB डेटा का एक्सेस मिलेगा। हालांकि, डेटा बेनेफिट्स इस प्लान में केवल 30 दिन तक के लिए ही उपलब्ध होगा। 30 दिन तक रोज 2GB डेटा के हिसाब से आपको इस प्लान में कुल मिलाकर 60GB डेटा मिलेगा। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 40 kbps रह जाती है।
इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा भी शामिल है। यह बेनेफिट भी केवल 30 दिन तक ही सीमित रहेगा। साथ ही इसमें यूजर्स को 30 दिन तक डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी।