Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 26, 2025, 02:18 PM (IST)
BSNL prepaid plan
और पढें: रोज 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, BSNL ने पेश कर दिया इतना सस्ता रिचार्ज प्लान
भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL लगातार नए-नए प्रीपेड प्लान लॉन्च कर रही है ताकि वह प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जैसे Jio और Airtel को कड़ी टक्कर दे सके। इसी कड़ी में कंपनी ने अब ₹299 का एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें ग्राहकों को रोजाना 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन की सुविधा मिल रही है। यह प्लान पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, यानी आपको हर महीने सिर्फ एक बार ही रिचार्ज करना होगा। कीमत और सुविधाओं के मामले में यह प्लान प्राइवेट कंपनियों के मुकाबले काफी किफायती है, क्योंकि Jio और Airtel के ऐसे ही प्लान्स इससे महंगे हैं। और पढें: BSNL Learners Plan: 100GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल पूरे 28 दिन तक, कीमत बस इतनी
BSNL ने इस प्लान की जानकारी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर दी है। कंपनी का कहना है कि यह प्लान खासकर उन ग्राहकों के लिए है जिन्हें ज्यादा डेटा और कॉलिंग की जरूरत होती है। हर दिन 3GB डेटा मिलने का मतलब है कि आप दिनभर हैवी इंटरनेट इस्तेमाल भी करें तो डेटा खत्म होने की परेशानी कम ही होगी। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी आपको पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर मिलेगा। रोजाना 100 SMS भेजने की सुविधा इसे और भी खास बना देती है। इस प्लान के साथ आप महीनेभर बेफिक्र होकर इंटरनेट, कॉलिंग और मैसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। और पढें: रोज 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल सिर्फ 225 रुपए में, BSNL ने लॉन्च किया सिल्वर जुबली प्रीपेड प्लान
Get 3GB/day, unlimited calls, and 100 SMS/day for 30 days on BSNL’s ₹299 plan – offering twice the data you’d get from other providers, all at the same price!
Recharge now via https://t.co/yDeFrwKDl1 #BSNL #BSNLPlan #PrepaidPlan #BSNLOffer #Digitalindia pic.twitter.com/WzwumPh16M
— BSNL India (@BSNLCorporate) August 24, 2025
कंपनी ने हाल ही में यह भी बताया है कि कुछ शहरों में BSNL का 4G नेटवर्क भी चालू हो चुका है। खासकर दिल्ली में BSNL 4G सर्विस लाइव हो गई है। यानी अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आपको और भी बेहतर इंटरनेट स्पीड और कॉलिंग क्वालिटी का एकस्पीरियंस मिलेगा। आने वाले समय में कंपनी धीरे-धीरे पूरे देश में 4G सर्विस शुरू करने वाली है। BSNL का मानना है कि जैसे ही उसका 4G नेटवर्क पूरी तरह से लॉन्च हो जाएगा, तब वह Jio और Airtel जैसी बड़ी कंपनियों को सीधी टक्कर दे पाएगी। ग्राहकों के लिए यह अच्छी खबर है क्योंकि ज्यादा ऑप्शन होने से टेलीकॉम सेक्टर में कम्पटीशन बढ़ेगा और सस्ते प्लान्स मिलेंगे।
हाल ही में BSNL ने एक खास “Freedom Offer” भी पेश किया था, जिसके तहत सिर्फ ₹1 में नए Sim कार्ड के साथ डेटा और कॉलिंग सुविधा दी जा रही थी। कंपनी लगातार अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं और सस्ते प्लान देने की कोशिश कर रही है। अगर आप इस नए ₹299 वाले प्रीपेड प्लान के बारे में ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं, तो आप BSNL की ऑफिशियल वेबसाइट www.bsnl.co.in पर विजिट कर सकते हैं या फिर टोल-फ्री नंबर 1800-180-1503 पर कॉल कर सकते हैं। कुल मिलाकर BSNL का यह नया प्लान उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, जो कम कीमत में ज्यादा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग चाहते हैं।