comscore

BSNL का धमाकेदार ऑफर, 1 रुपये में मिल रहा 1GB हाई-स्पीड 4G डेटा

BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) ने स्पेशल ऑफर पेश किया है, जिसके तहत ग्राहकों को 1 रुपये में 1GB डेटा मिलेगा। यानी कि आप 400 रुपये में 400GB डेटा खरीद सकेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 28, 2025, 02:23 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) ने हाल ही में फ्लैश सेल (Flash Sale) का ऐलान किया था। अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने सेल के तहत नए ऑफर की घोषणा की है, जो 28 जून यानी आज से शुरू होकर 1 जुलाई 2025 तक जारी रहेगा। इस दौरान यूजर्स को 4G हाई-स्पीड डेटा बहुत सस्ते में मिलेगा। माना जा रहा है कि इससे उन उपभोक्ताओं को सबसे ज्यादा फायदा होगा, जो डेटा वाउचर खरीदते हैं। इससे यूजर्स को कभी डेटा की कमी नहीं होगी। news और पढें: BSNL Diwali Bonanza: मात्र 1 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और मिलेगी फ्री SIM

400 में मिलेगा 400GB डेटा

BSNL के अनुसार, फ्लैश सेल आज से शुरू हो गई है। इस बीच बीएसएनएल के यूजर्स मात्र 400 रुपये में 400GB हाई-स्पीड डेटा खरीद सकते हैं। यानी 1GB डेटा सिर्फ 1 रुपये में मिलेगा। जो ग्राहक इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं, वे BSNL की वेबसाइट या BSNL सेल्फ-केयर ऐप में जाकर डेटा ले सकते हैं। news और पढें: BSNL का डेली 1.5GB डेटा वाला सस्ता प्लान, कीमत 150 रुपये से कम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल 90,000 4G टावर इंस्टॉल करने के नजदीक है, जिसका जश्न मनाने के लिए इस स्पेशल डेटा ऑफर को लाया गया है। इसका लाभ ऑफिशियल वेबसाइट व मोबाइल ऐप में जाकर उठाया जा सकता है। इससे यूजर्स बिना रुकावट के इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे।

इस शहर में शुरू हुई 5G

बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनी BSNL ने पिछले सप्ताह हैदराबाद में Q-5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस सर्विस को लॉन्च किया था। यह सेवा वर्तमान में बिजनेस और एंटरप्राइस के लिए है। इसके माध्यम से हाई-स्पीड डेटा दिया जाएगा। इसके प्लान भी रिलीज कर दिए गए हैं, जिनकी कीमत 999 रुपये से शुरू होती है। हालांकि, इस सर्विस का इस्तेमाल अभी आम यूजर्स नहीं कर सकते हैं। उम्मीद है कि इस साल के अंत तक क्यू-5 सेवा को सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है।