comscore

BSNL का 199 रुपए वाला प्लान बना सबका फेवरेट, रोज मिलेगा 2GB डेटा और फ्री कॉल

BSNL अब सिर्फ ₹199 में देगा रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS, महंगे रिचार्ज से परेशान लोगों के लिए ये प्लान किसी तोहफे से कम नहीं है। सरकारी कंपनी का ये प्लान बन रहा है हर यूजर की पहली पसंद, आइए जानते हैं इस प्लान की पूरी डिटेल।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 15, 2025, 05:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: BSNL यूजर्स की मौज, 200 से कम में रोज मिलेगा 2GB डेटा और फ्री कॉलिंग

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक और जबरदस्त प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जो खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो कम कीमत में अच्छा डेटा और कॉलिंग बेनिफिट चाहते हैं। BSNL का यह नया प्लान सिर्फ ₹199 में आता है और इसमें रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा मिलती है। यह प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता है, यानी पूरे महीने भर बिना किसी परेशानी के इंटरनेट, कॉल और मैसेजिंग का लाभ लिया जा सकता है। news और पढें: BSNL ने दिया बड़ा झटका! घटाई इस प्लान की वैधता, सिर्फ इतने दिन रहेगा एक्टिव

BSNL ने बढ़ाया नेटवर्क, गांव-शहर तक पहुंचा 4G

इस प्लान की जानकारी खुद BSNL ने सोशल मीडिया पर दी है। कंपनी ने बताया कि राजस्थान में उसने 5555 से ज्यादा स्वदेशी 4G टावर लगा दिए हैं और अब गांव, कस्बों और शहरों तक तेज और मजबूत नेटवर्क की सुविधा पहुंचाई जा रही है। BSNL का यह कदम साफ दिखाता है कि कंपनी धीरे-धीरे अपने नेटवर्क को मजबूत बना रही है और प्राइवेट कंपनियों को टक्कर देने के लिए तैयार है। news और पढें: BSNL का सबसे तगड़ा प्लान, अनलिमिटेड कॉल, 90GB डेटा और 6 महीने की वैलिडिटी, कीमत बस इतनी

पुराने सिम को करें फ्री में 4G में अपग्रेड

खास बात यह भी है कि BSNL यूजर्स को अब 4G सिम कार्ड में फ्री अपग्रेड करने का मौका भी मिल रहा है। अगर कोई यूजर अभी भी पुराना 2G या 3G सिम इस्तेमाल कर रहा है, तो वह BSNL के किसी भी स्टोर या टेलीफोन एक्सचेंज पर जाकर नया 4G सिम कार्ड फ्री में ले सकता है। यह नया सिम कार्ड 4G के साथ-साथ भविष्य में आने वाली 5G सर्विस को भी सपोर्ट करेगा। यानी जब भी BSNL 5G लॉन्च करेगा, आपको नया सिम लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

महंगे रिचार्ज से परेशान यूजर्स

BSNL के सस्ते और बेहतर प्लान्स के चलते अब हर महीने हजारों यूजर्स दूसरी टेलीकॉम कंपनियों से BSNL की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। महंगे रिचार्ज प्लान्स से परेशान लोग अब सरकारी कंपनी की ओर रुख कर रहे हैं क्योंकि BSNL कम दाम में बेहतर सेवा देने का दावा कर रही है। ₹199 का यह प्लान भी उसी स्ट्रैटेजी का हिस्सा है, जिससे यूजर्स को सस्ते में ज्यादा बेनिफिट मिल सके। आने वाले समय में कंपनी और भी नए ऑफर्स और प्लान्स ला सकती है ताकि वह बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत बना सके।