comscore

BSNL ने 107 रुपए वाले प्लान में किया बड़ा बदलाव, नहीं मिलेगा पहले जितना फायदा

अगर आप BSNL के 107 रुपए वाले प्रीपेड प्लान का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। कंपनी ने इस प्लान में बड़ा बदलाव कर दिया है, जिससे अब आपको पहले जितना फायदा नहीं मिलेगा। जानिए क्या-क्या बदला और इसका आप पर क्या असर पड़ेगा।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 02, 2025, 12:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: BSNL यूजर्स की मौज, 200 से कम में रोज मिलेगा 2GB डेटा और फ्री कॉलिंग

BSNL ने अपने फेमस ₹107 प्रीपेड प्लान में बड़ा बदलाव किया है। अब इस प्लान की वैधता 35 दिनों से घटाकर सिर्फ 28 दिन कर दी गई है। हालांकि, इस प्लान में मिलने वाला डेटा और कॉलिंग बेनिफिट पहले जैसा ही रखा गया है। यानी यूजर्स को अभी भी 3GB डेटा और 200 मिनट की फ्री वॉयस कॉलिंग मिलेगी। लेकिन अब कम वैधता के कारण यूजर को यह प्लान पहले से थोड़ा महंगा महसूस हो सकता है। आइए जानते हैं इस प्लान में क्या कुछ बदला है। news और पढें: BSNL ने दिया बड़ा झटका! घटाई इस प्लान की वैधता, सिर्फ इतने दिन रहेगा एक्टिव

डेटा खत्म होने के बाद घटेगी स्पीड

BSNL के इस ₹107 प्लान में कुल 3GB डेटा मिलता है। जैसे ही यह डेटा खत्म होता है, इंटरनेट की स्पीड घटकर 40Kbps हो जाती है, जिससे यूजर केवल मैसेजिंग या ब्राउजिंग ही कर सकता है। कॉलिंग के लिए इसमें 200 मिनट की लिमिट तय की गई है, जो किसी भी नेटवर्क पर इस्तेमाल की जा सकती है। पहले इस प्लान की वैधता 35 दिन थी, यानी यूजर्स को 7 दिन ज्यादा इस्तेमाल का मौका मिलता था। अब 28 दिन की वैधता होने पर प्रति दिन का खर्च करीब ₹3.82 हो गया है, जो पहले ₹3.05 था। news और पढें: BSNL का सबसे तगड़ा प्लान, अनलिमिटेड कॉल, 90GB डेटा और 6 महीने की वैलिडिटी, कीमत बस इतनी

BSNL का 4G और 5G की ओर बढ़ता कदम

BSNL अब देशभर में अपने 4G नेटवर्क को तेजी से फैला रहा है। साथ ही कंपनी ने कुछ शहरों में 5G सेवा लॉन्च करने की योजना भी बनाई है। सितंबर 2025 तक BSNL दिल्ली जैसे प्रमुख शहरों में 5G सेवा शुरू करना चाहता है। इसके अलावा BSNL ने AirFiber सेवा के तहत Q-5G FWA (Fixed Wireless Access) की भी शुरुआत की है, जिससे वह Airtel और Jio जैसी कंपनियों को टक्कर देना चाहता है।

देश में 1 लाख नई 4G टावर लगाने की तैयारी

BSNL अब पूरे देश में 1 लाख नई 4G टावर लगाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए वह जल्दी ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट से मंजूरी लेने वाला है। अभी तक BSNL अपने पहले टारगेट के बहुत करीब पहुंच चुका है। अच्छी बात यह है कि BSNL ने पिछले कुछ महीनों में लगातार मुनाफा कमाया है, जो उसके लिए अच्छी खबर है। इससे उम्मीद है कि आने वाले समय में BSNL अपने ग्राहकों को सस्ते प्लान और बेहतर नेटवर्क की सुविधा देगा।