
Reliance jio, Airtel और Vi टेलिकॉम सेक्टर के तीन बड़े प्लेयर हैं। अधिकतर लोग इन्हीं कंपनियों की सर्विस का इस्तेमाल करते हैं। आज हम 200 रुपये से कम कीमत में आने वाले रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS मिलते हैं।
रिलायंस जियो का 155 रुपये का प्लान है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को 2 GB इंटरनेट डेटा देखने को मिलेगा। इस प्लान में
300 SMS मिलेंगे। इसके साथ ही जियो के कॉम्प्लीमेंट्री ऐप्स का एक्सेस किया जा सकता है।
रिलायंस जियो का 200 रुपये से सस्ते में 179 रुपये का रिचार्ज प्लान मिलता है। इसकी वैलिडिटी 24 दिनों की है और डेली 1 जीबी इंटरनेट देखने को मिलता है। इसमें यूजर्स को100 SMS मुफ्त मिलते हैं।
एयरटेल का 179 रुपये का रिचार्ज प्लान है, जो 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 2GB इंटरनेट डाटा मिलेगा। साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 300SMS मिलेंगे। इसके साथ ही फ्री हेलोट्यंस और विंक म्यूजिक फ्री मिलेगा।
एयरटेल का इसके अलावा एक 199 रुपये का प्लान है, जिसमें यूजर्स को 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान के तहत 3GB इंटरनेट डाटा, 300 SMS मिलेंगे। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 5 रुपये का टॉकटाइम मिलता है।
Vi के 200 रुपये से भी सस्ते रिचार्ज प्लान की बात करें तो इसमें 195 रुपये का प्रीपेड प्लान है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इसके अलावा इस पूरे प्लान में 300 sms और 3Gb इंटरनेट डेटा मिलेगा।
वोडाफोन आइडिया का एक 155 रुपये का प्लान है, जिसमें यूजर्स को ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 1 जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा। इस प्लान में 300 sms मिलेंगे। इन सभी प्रीपेड रिचार्ज प्लान की जानकारी ऑफिशियिल वेबसाइट पर लिस्टेड प्लान से ली गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language