Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 25, 2023, 05:28 PM (IST)
Airtel कंपनी अपने महंगे रिचार्ज प्लान के लिए जानी जाती है। हालांकि, एयरटेल कंपनी अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों को टक्कर देने के लिए प्लान्स में एक से बढ़कर एक बेनेफिट्स प्रोवाइड करती हैं। ऐसे ही एक प्रीपेड रिचार्ज प्लान की जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं। एयरटेल का यह बजट-फ्रेंडली प्रीपेड रिचार्ज प्लान यूजर्स को डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली SMS के साथ-साथ फ्री OTT ऐप्स के बेनेफिट्स प्रोवाइड करता है। खास बात यह है कि इस प्लान में 1 या फिर 2 नहीं बल्कि एक-साथ 15 OTT प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलते हैं। आसान शब्दों में कहें, तो आपको अलग हर ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है। आप एयरटेल के एक रिचार्ज में 15 ओटीटी ऐप्स का एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस प्लान की कीमत और बेनेफिट्स। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
Airtel के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत 499 रुपये है। यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। बेनेफिट्स की बात करें, तो एयरटेल के इस 500 रुपये से कम के प्लान में यूजर्स को डेली 3GB डेटा का एक्सेस मिलता है। 28 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से यह प्लान आपको कुल मिलाकर 84GB डेटा बेनेफिट देता है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा शामिल है। इसके साथ-साथ प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा शामिल है। और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा
एयरटेल का यह मनोरंजन के लिए भी यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद रहने वाला है। एयरटेल 499 रुपये वाला यह प्लान Airtel Xstream Play बेनेफिट प्रोवाइड करता है। इस बेनेफिट के साथ यूजर्स को एक-साथ 15 से ज्यादा ओटीटी बेनेफिट्स का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलता है। इसमें SonyLIV, Erosnow जैसे प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन शामिल है। इतना ही नहीं इस प्लान के साथ 3 महीने तक का Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिल रहा है।
अन्य बेनेफिट्स की बात करें, तो इसमें Unlimited 5G डेटा, Apollo 24|7 Circle, Free Hellotunes, Wynk Music Free आदि शामिल है।