comscore

Airtel Xstream Premium सर्विस 1 अप्रैल से Airtel Xstream Lite में बदल जाएगी, इन यूजर्स पर पड़ेगा असर

1 अप्रैल से एयरटेल ब्रॉडबैंड ग्राहकों को फ्री मिल रही Xstream Premium सर्विस को डाउनग्रेड कर दिया जाएगा। 1 अप्रैल के बाद उन्हें यह सर्विस Airtel Xstream Lite के रूप में मिलेगी।

Published By: Manisha | Published: Mar 02, 2023, 01:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Airtel Xstream Lite में मिलेंगे कम ओटीटी बेनेफिट्स
  • 1 अप्रैल से प्रभावित होंगे यूजर्स
  • Airtel ब्रॉडबैंड यूजर्स पर पड़ेगा असर
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Bharti Airtel कंपनी अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों को Xstream Premium की सर्विस देती है। इस सर्विस में यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एक-साथ कई OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है। हालांकि, अब 1 अप्रैल से चुनिंदा ब्रॉडबैंड यूजर्स से यह एक्सेस छिनने वाला है। जी हां, लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो 1 अप्रैल से बिना शुल्क वाले Xstream Premium यूजर्स को Xstream Lite सब्सक्रिप्शन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। बता दें, यह एक्स्ट्रीम प्रीमियर सर्विस का ही डाउनग्रेड वर्जन है, जिसमें यूजर्स को कम बेनेफिट्स प्रोवाइड किए जाएंगे। आइए जानते हैं डिटेल्स। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

Telecomtalk की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, 1 अप्रैल से एयरटेल ब्रॉडबैंड ग्राहकों को फ्री मिल रही Xstream Premium सर्विस को डाउनग्रेड कर दिया जाएगा। 1 अप्रैल के बाद उन्हें यह सर्विस Airtel Xstream Lite के रूप में मिलेगी। अगर आप भी बिना शुल्क के इस सर्विस को एक्सेस कर रहे हैं, तो 31 मार्च से पहले आपको Xstream Premium सर्विस के लिए Airtel Thanks ऐप के जरिए क्लैम करना होगा। news और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा

ये ग्राहक होंगे प्रभावित

Airtel Xstream Fiber प्लान वाले ग्राहक जो 1 अप्रैल से प्रभावित होंगे, उनमें 449 रुपये, 799 रुपये, 998 रुपये और 1098 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। इन प्लान वाले ग्राहकों को 1 अप्रैल के बाद से एक्स्ट्रीम लाइट सर्विस में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

क्या है यह Airtel Xstream Lite सर्विस

Airtel Xstream Lite सर्विस Airtel Xstream Premium का ही डाउनग्रेड वर्जन है। इस सर्विस में आपको पहले से कम ओटीटी बेनेफिट्स मिलेंगे। इस नई सर्विस में कुल 11 ओटीटी प्लेटफॉर्म को शामिल किया गया है, जो Eros Now, Lionsgate Play, ShemarooMe, Hoichoi, Manorama Max, Ultra, Hungama, Epicon, Chaupal, Raj Digital TV और NammaFlix हैं।

अगर आप इस सर्विस में डाउनग्रेड नहीं होना चाहते, तो आपको 1 अप्रैल से पहले यानी 31 मार्च तक Airtel Thanks App के जरिए Xstream Premium सर्विस के लिए क्लैम करना होगा। Airtel Xstream Premium प्लान की शुरुआत 149 रुपये है। Airtel Xstream Premium प्लान में यूजर्स को 15 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट और 10,500 से ज्यादा मूवीज का एक्सेस मिलता है।