
Airtel Vs Jio Vs Vi: एयरटेल, जियो और Vi के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को कई बेनिफिट्स मिलते हैं। अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS और डेली डेटा के साथ-साथ यूजर्स फ्री में OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी पा सकते हैं। इन लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनियों के कई प्लान आते हैं। आजकल ऑनलाइन पढ़ाई करने और ऑफिस का काम घर से करने वालों को ज्यादा मोबाइल डेटा चाहिए। आज हम 2GB डेली डेटा वाले प्रीपेड प्लान बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं।
Airtel अपने यूजर्स को 2GB डेली डेटा वाले कई प्लान ऑफर करता है। कंपनी का सबसे सस्ता 2GB डेली डेटा वाला प्लान 379 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 फ्री SMS मिलते हैं। इसके अलावा, यह प्लान हर रोज 2GB डेटा भी देता है। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता है। इतना ही नहीं, प्लान में Airtel Xstream Play का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसकी वैलेडिटी एक महीना यानी पूरा 30 दिन है।
Vodafone Idea का हर रोज 2GB डेली डेटा वाला सबसे सस्ता प्लान 379 रुपये का है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ हर रोज 100 फ्री SMS और 2GB डेटा देता है। इस प्लान में कंपनी वीकेंड डेटा रोलओवर, Binge All Night डेटा भी ऑफर करता है। इसकी वैलेडिटी 1 महीना है।
Jio का सबसे सस्ता प्लान 198 रुपये का है। इसमें हर रोज 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 फ्री SMS मिलते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा दिया जाता है। हालांकि, इसकी वैलेडिटी Vi और एयरटेल से कम 15 दिन है। इसका 2GB डेली डेटा वाला प्लान, जो एक महीने की वैलेडिटी के साथ आता है, वह 349 रुपये का है। अब आप सभी प्लान की तुलना करके अपनी सुविधाओं के अनुसार कोई भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language