comscore

दिल्ली-मुंबई Airtel यूजर्स की जेब होगी ढीली, अब इन 9 सर्कल्स में मंहगा हुआ प्लान

Airtel कंपनी ने हाल ही में अपने 99 रुपये के प्लान को कई सर्कल्स में 155 रुपये का कर दिया है। पहले कंपनी ने इस प्लान को हरियाणा और ओडिशा में ही महंगा किया था। अब कुल 18 सर्कल्स में यह अपडेट लागू हो गया है।

Published By: Manisha | Published: Feb 01, 2023, 08:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • 18 सर्कल्स में 99 रुपये का प्लान आपको 155 रुपये का हुआ
  • इन सर्कल्स में दिल्ली मुंबई भी है शामिल
  • पहले सिर्फ हरियाणा और ओडिशा में प्लान हुआ था महंगा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Airtel ने हाल ही में अपने सबसे सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान 99 रुपये की कीमत को बढ़कर 155 रुपये कर दिया है। पहले इस प्लान को केवल 2 सर्कल्स में ही महंगा किया गया था। हालांकि, अब कंपनी धीके-धीरे करके इस प्लान को अन्य सर्कल्स में भी लागू करती जा रही है। लेटेस्ट अपडेट के बाद अब कुल मिलाकर 18 सर्कल्स में यह प्लान मंहगा हो गया है। कुल मिलाकर अब ज्यादातर एयरटेल ग्राहकों की जेब हल्की होने वाली है। इन सर्कल्स में अब दिल्ली और मुंबई शहरों के नाम भी जुड़ गए हैं। news और पढें: Airtel यूजर्स की लगी लॉटरी, Adobe Express Premium एक साल के लिए फ्री

जैसे कि हमने बताया Airtel कंपनी ने हाल ही में अपने 99 रुपये के प्लान को कई सर्कल्स में 155 रुपये का कर दिया है। पहले कंपनी ने इस प्लान को हरियाणा और ओडिशा में ही महंगा किया था। वहीं, बाद में 7 अन्य सर्कल्स में 99 रुपये के प्लान को महंगा करते हुए 155 का कर दिया। इन 7 सर्कल्स में कर्नाटक, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, बिहार, यूपी और उत्तर पूर्व सर्कल शामिल थे। इसी के साथ 9 सर्कल्स में एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान 155 रुपये का हो गया। news और पढें: Airtel का सिर्फ 33 रुपये का प्लान, मिलेगा इतना डेटा

वहीं, अब एक बार फिर एयरटेल ने 9 सर्कल्स में यह अपडेट लागू कर दिया है। इसके बाद अब 18 सर्कल्स में 99 रुपये का प्लान आपको 155 रुपये में मिलेगा। इन सर्कल्स में दिल्ली, मुबंई, तमिलनाडू, चैन्नई, यूपी, वेस्ट बंगाल, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और असम शामिल है।

Bharti Airtel Rs 155 Prepaid Plan

नए 155 रुपये वाले प्लान के बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान में यूजर्स को 24 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी शामिल है। डेटा बेनेफिट की बात करें, तो प्लान में 1GB डेटा मिलता है। साथ यह प्लान 300 फ्री SMS का सपोर्ट यूजर्स को देता है।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

Vodafone Idea Rs 99 Plan

Vi कंपनी ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में 99 रुपये का सस्ता प्लान लॉन्च किया है। वीआई कंपनी का 99 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 99 रुपये का फुल टॉक-टाइम मिलेगा। 99 रुपये का फुल टॉक-टाइम इस्तेमाल होने के बाद 2.5 पैसे प्रति मिनट इस प्लान में शुल्क लिया जाता है। डेटा के लिए यह प्लान 200MB इंटरनेट एक्सेस देता है। इस प्लान में SMS बेनेफिट को शामिल नहीं किया गया है।