19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Airtel के इस प्लान में अब नहीं मिलेगा Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन, जुड़ा नया बेनिफिट

Airtel ने अपने एक प्रीपेड रिचार्ज प्लान से Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन हटा दिया है। हालांकि, इसकी जगह लोगों को एक नया बेनिफिट मिल रहा है। अब कंपनी कुल तीन प्लान के लिए OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन देती है।

Published By: Mona Dixit

Published: Jul 27, 2023, 12:53 PM IST

Airtel

Story Highlights

  • Airtel ने अपन 399 रुपये वाले प्लान से एक बेनिफिट कम कर दिया है।
  • OTT के फ्री सब्सक्रिप्शन की जगह अब Airtel Xstream Play मिल रहा है।
  • एयरटेल अब कुल तीन प्लान में Disney+ Hotstar ऑफर करती है।

Airtel कई ऐसे रिचार्ज प्लान ऑफर करता है, जिसमें Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी कुल मिलकार चार प्लान के साथ यह बेनिफिट देती थी। हालांकि, अब एयरटेल ने अपने 399 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान से OTT के फ्री सब्सक्रिप्शन को गायब कर दिया है। पहले इस पैक में डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS के साथ-साथ तीन महीने के लिए OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता था। अब कंपनी ने इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट में बदलाव कर दिया है। आइये, डिटेल में जानते हैं।

Airtel के 399 रुपये वाले प्लान में हुआ बदलाव

एयरटेल ने अपने लोकप्रिय प्लान्स में से एक 399 रुपये वाले पैक में मिलने वाले बेनिफिट में बदलाव किया है। इसमें अब कंपनी Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन नहीं दे रही है।

इस प्लान से रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को अब 3GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 फ्री SMS मिलते हैं। इसकी वैलेडिटी पूरे 28 दिन है। Disney+ Hotstar की जगह अब कंपनी इसके साथ Airtel Xstream Play ऑफर कर रही है। इसके अलावा, यूजर्स को फ्री HelloTunes और Wynk Music के फ्री सब्सक्रिप्शन जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं।

अब यह प्लान लोगों के और भी फायदेमंद हो गया है क्योंकि Airtel Xstream Play यूजर्स को 15 से अधिक OTT बेनिफिट देता है। इसमें Sony LIV, Eros Now, Lionsgate Play, epicON, ShemarooME, Docubay, Hungama, ShortsTV, Fancode, SocialSwag, ManoramaMAX, Hoichoi, Chaupal, Ultra, Klikk, Dollywood Play, Nammaflix, Raj Digital TV और Kanccha Lannka है।

इन प्लान्स में मिलता है Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन

अगर आप अभी भी Airtel के प्लान में Disney+ Hotstar का बेनिफिट चाहते हैं तो 499, 839 और 3,359 रुपये वाले प्लान सिलेक्ट कर सकते हैं। 3,359 रुपये वाले प्लान में 2.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS के साथ OTT का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसकी वैलेडिटी 365 दिन है।

499 रुपये वाले प्लान में भी इसका सब्सक्रिप्शन, 3GB डेटी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलता है। इसकी वैलेडिटी 28 दिन है।

TRENDING NOW

839 रुपये के प्लान में कंपनी 2GB प्रतिदिन डेटा, Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं। Jio की बात करें तो कंपनी अभी भी अपने कई प्लान में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री देती है। इसके अलावा, Vi के भी कई रिचार्ज प्लान फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Tags

Airtel

Select Language