Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 03, 2024, 04:21 PM (IST)
Airtel देश की दूसरी दिग्गज टेलीकॉम कंपनी है, जिसके पास अलग-अलग रेंज और बेनेफिट्स वाले प्रीपेड प्लान्स हैं। इन सभी रिचार्ज प्लान में यूजर्स की मांग को ध्यान में रखकर डेटा दिया जा रहा है। इनमें एसएमएस और फ्री वॉइस कॉलिंग जैसे बेनेफिट्स भी मिल रहे हैं। हम आपको यहां कंपनी के एक ऐसे डेटा प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको 730GB डेटा और लाइव टीवी का एक्सेस मिलेगा। इस प्लान को रिचार्ज करने पर आपको हर महीने रिचार्ज करने से मुक्ति मिल जाएगी। आइए, जानते हैं प्लान से जुड़ी हर डिटेल… और पढें: Airtel ने ग्राहकों को दिया झटका, अब सबसे सस्ता अनलिमिटेड प्लान 199 रुपये से शुरू
एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में इंटरनेट यूसेज के लिए रोजाना 2GB डेटा (कुल 730GB डेटा) दिया जा रहा है। इसमें 100SMS दिए जा रहे हैं। इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। इस प्लान की वैधता 365 दिन यानी पूरे एक साल की है। और पढें: Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब 5GB नहीं 6GB डेटा देगा यह प्लान, जानें कीमत
टेलीकॉम कंपनी एयरटेल इस प्लान में स्पैम फाइटिंग नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा। इससे फायदा यह होगा कि कोई भी स्कैमर आप तक नहीं पहुंच पाएगा। इसके अलावा, प्लान में एयरटेल एक्सट्रीम ऐप (Airtel Xstream App) का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। इससे आप लाइव टीवी शोज देख पाएंगे। साथ ही, Apollo 24*7 का भी एक्सेस मुफ्त में मिलेगा। और पढें: Airtel का तोहफा, डेली 3GB नहीं डेली 4GB डेटा देगा यह प्लान, OTT जैसे कई एक्स्ट्रा बेनेफिट्स भी मिलेंगे
इस प्रीपेड प्लान की कीमत 3599 रुपये है। इस रिचार्ज प्लान को कंपनी के ऑफिशियल ऐप और वेबसाइट से रिचार्ज कराया जा सकता है।
आपको बता दें कि एयरटेल ने सितंबर में 3 नए डेटा पैक लॉन्च किए थे। इनकी कीमत 161 रुपये, 181 रुपये और 351 रुपये है। इन डेटा पैक्स में 50GB तक डेटा मिल रहा है और वैलिडिटी की सुविधा मिलेगी। हालांकि, इनमें कॉलिंग जैसे बेनेफिट्स नहीं मिलेंगे।