
Airtel के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली डेटा के साथ-साथ कई बेनिफिट्स मिलते हैं। लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी एयरटेल, अपने प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स को OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देती है। कंपनी के प्लान में Netflix, Disney+ Hotstar और Amazon Prime Video का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। आज हम एयरटेल का एक ऐसा प्लान बताने वाले हैं, जिसमें यूजर्स एक या दो नहीं बल्कि 22 से भी ज्यादा OTT का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री में पा सकेंगे। पैक में सब्सक्रिप्शन के अलावा भी कई बेनिफिट्स जैसे डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS आदि मिलते हैं। आइये, इस प्लान की वैलेडिटी आदि जानते हैं।
Airtel के एक प्रीपेड प्लान में हर रोज यूजर्स को 3GB मोबाइल दिया जाता है। इसके अलावा, यह प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविदा मिलती है। इतना ही नहीं, एयरटेल के इस पैक में यूजर्स को हर रोज 100 फ्री SMS भी दिए जाते हैं। 3GB डेली डेटा के साथ-साथ प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर करता है।
साथ ही, एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान (Airtel Prepiad Plan) में यूजर्स को Airtel xStream Play Premium का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। इस सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स को 28 दिनों के लिए 22 से भी ज्यादा OTT का पूरा एक्सेस मिलता है। इसमें Sony LIV, SunNxt, Aha, Lionsgate Play, Chaupal आदि शामिल है। यूजर्स इस Airtel xStream ऐप को डाउनलोड करके इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।
ऊपर बताए गए सभी बेनिफिट के अलावा, एयरटेल के इस प्लान में Spam Fighting Network, Applo 24/7 Circle, Wynk पर फ्री Hello Tunes जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
अगर वैलेडिटी की बात करें तो Airtel का यह प्रीपेड प्लान (Airtel Prepaid Plan) 28 दिन यानी लगभग एक महीने के लिए वैलिड होता है। साथ ही, पैक की कीमत 449 रुपये है। यूजर्स किफायती दाम में डेली डेटा, कॉलिंग और OTT सब्सक्रिप्शन जैसे कई लाभ पा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language