
Airtel अपने यूजर्स के लिए कई प्रीपेड प्लान ऑफर करता है। यूजर्स के लिए डेली डेटा से लेकर टॉक-टाइम तक, विभिन्न प्रकार के प्लान्स उपलब्ध हैं। अगर आप घर से काम करते हैं या कॉलेज की पढ़ाई करते हैं और अधिक डेटा की जरूरत पढ़ती है तो परेशान न हों। एयरटेल ऐसे लोगों के लिए डेली डेटा के अलावा कई ऐसे प्लान ऑफर करती है, जिसमें 60GB तक डेटा मिलता है। अधिक डेटा के अलावा ये प्लान्स और भी कई बेनिफिट्स के साथ आते हैं। आज हम एयरटेल के ऐसे गही कुछ डेटा प्लान बताने वाले हैं।
कंपनी के इस प्लान में 50GB मोबाइल डेटा पूरे 30 दिन के लिए मिलता है। इसके अलावा, इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 300 फ्री SMS दिए जाते हैं। इतना ही नहीं, प्लान फ्री हेलोट्यून और Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
एयरटेल अपने 509 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Prepaid Recharge Plan) में 60GB डेटा देती है। इसकी वैलेडिटी एक महीने है। डेटा के अलावा इस प्लान के साथ कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री 300 SMS भी मिलते हैं।
कंपनी के 301 रुपये वाले प्लान में 50GB डेटा देती है। हालांकि, इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती है। इसकी वैलेडिटी मौजूदा प्लान की वैलेडिटी तक रहेगी।
50GB और 60GB डेटा के अलावा एयरटेल 25GB डेटा वाला प्लान भी ऑफर करता है। 296 रुपये में 25GB मोबाइल डेटा के साथ हर दिन 100 फ्री SMS मिलते हैं। इसकी वैलेडिटी पूरे 30 दिन यानी एक महीने है।
अगर आपको रोज अधिक डेटा चाहिए होता है तो आप 3GB डेली डेटा वाले प्लान अपना सकते हैं। एयरटेल 399 रुपये में 3GB डेली डेटा देता है। इसमें डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं। इसकी वैलेडिटी 28 दिन है।
एयरटेल के अलावा जियो और Vodafone Idea (Vi) भी इस प्रकार के कई प्लान ऑफर करते हैं। Jio 296 रुपये में 25GB डेटा ऑफर करता है। इसकी वैलेडिटी 30 दिन है। प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS और Jio ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language