
Airtel देश की दूसरी दिग्गज प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी है, जो अपने यूजर्स को बनाए रखने और नए यूजर्स को जोड़ने के लिए आए दिन नए-नए प्रीपेड प्लान लॉन्च करती रहती है। इस कड़ी में अब कंपनी ने एक और नया रिचार्ज प्लान बाजार में उतारा है, जिसे नंबर एक्टिवेट रखने के लिए लाया गया है। इस पैक में अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 200 से ज्यादा SMS दिए जा रहे हैं।
एयरटेल के नए प्रीपेड प्लान की कीमत 189 रुपये है। इस प्लान को केवल सिम एक्टिवेट रखने के लिए लाया गया है। इसमें मिलने वाली सेवाओं की बात करें, तो रिचार्ज पैक में इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए 1GB डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में कुल 300SMS मिल रहे हैं। साथ ही, अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इसकी वैलिडिटी 21 दिन की है। यानी कि यह प्लान 21 दिन तक एक्टिव रहेगा।
यह रिचार्ज प्लान फिलहाल चुनिंदा टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध है। आने वाले दिनों में इस प्रीपेड पैक को देश के सभी सर्किल में अवेलेबल करा दिया जाएगा।
आपको बता दें कि टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने इस साल मई में अपने यूजर्स को ध्यान में रखकर तीन एंटरटेनमेंट प्लान लॉन्च किए थे। इन प्लान की कीमत 279 रुपये, 598 रुपये और 1729 रुपये है। सबसे पहले 279 रुपये वाले पैक पर नजर डालें, तो इस रिचार्ज प्लान में Netflix, JioHotstar, Zee5 सहित 25 से अधिक OTT ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसमें 1GB डेटा दिया जा रहा है। हालांकि, इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग नहीं मिलती है।
598 रुपये वाले पैक में रोज 2GB डेटा दिया जा रहा है। इस पैक में 100SMS मिलते हैं। इसके साथ Netflix Basic, JioHotstar, Zee5 समेत 22 ओटीटी ऐप का एक्सेस फ्री में दिया जा रहा है। इसकी वैधता 28 दिन की है।
1729 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में एंटरटेनमेंट के लिए Netflix के साथ-साथ Zee5, JioHotstar और Airtel Xtream Play का सब्सक्रिप्शन बिना किसी चार्ज के दिया जा रहा है। इसके अलावा, प्लान में रोज 100SMS और 2GB डेटा मिल रहा है। इसकी वैधता 84 दिन की है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language