comscore

Airtel यूजर्स की बल्ले-बल्ले, 9 प्रीपेड रिचार्ज प्लान में FREE मिल रहा 2GB डेटा

Bharti Airtel कंपनी अपने 9 प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ 2GB फ्री डेटा दे रही है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि इस ऑफर का फायदा केवल Airtel Thanks ऐप यूजर्स ही उठा सकते हैं।

Published By: Manisha | Published: Jan 15, 2023, 12:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Airtel Thanks ऐप यूजर्स को मिलेगा 2GB फ्री डेटा बेनेफिट्स
  • 9 प्रीपेड रिचार्ज प्लान के तहत मिल रहा फ्री डेटा
  • इन प्लान्स में OTT बेनेफिट्स भी है शामिल
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

अपने महंगे रिचार्ज प्लान्स के लिए जाने वाली Airtel टेलीकॉम कंपनी अब अपने यूजर्स के लिए तगड़ा ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर्स के तहत Bharti Airtel अपने ग्राहकों को 2GB फ्री डेटा दे रही है। यह 2GB फ्री डेटा एयरटेल के कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर वैध है। बता दें, कंपनी का यह ऑफर हर किसी के लिए उपलब्ध नहीं है। इसे ऑफर को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया गया है। आइए जानते हैं किन यूजर्स को मिलेगा इस ऑफर का फायदा। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

Bharti Airtel कंपनी अपने 9 प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ 2GB फ्री डेटा दे रही है। इन प्लान्स की कीमत 58 रुपये, 65 रुपये, 98 रुपये, 265 रुपये, 359 रुपये, 549 रुपये, 699 रुपये, 719 रुपये और 839 रुपये है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि इस ऑफर का फायदा केवल Airtel Thanks ऐप यूजर्स ही उठा सकते हैं। news और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा

जी हां, कंपनी ने इस ऑफर को Airtel Thanks ऐप के लिए पेश किया है। इस ऐप के माध्यम से यूजर्स उपरोक्त रिचार्ज पर 2GB डेटा फ्री पा सकते हैं।

प्लान्स में मिलने वाले बेनेफिट्स

58 रुपये, 65 रुपये और 98 रुपये कंपनी के डेटा पैक है। इन प्लान्स में यूजर्स को 3GB, 4GB और 5GB डेटा मिलता है। 265 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो इस प्लान में यूजर्स को डेली 1GB डेटा 28 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है। ऑफर के तहत अब इस बेनेफिट में 2 जीबी डेटा और अधिक मिलेगा। 359 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा 28 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है। ऑफर के तहत अब इस बेनेफिट में 2 जीबी डेटा और अधिक मिलेगा। इस हिसाब से यह प्लान 4GB डेटा ऑफर करेगा।

549 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा 56 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है। ऑफर के तहत अब इस बेनेफिट में 2 जीबी डेटा और अधिक मिलेगा। 699 रुपये के प्लान में डेली में डेली 3GB डेटा 56 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है। अब इसमें 2GB फ्री डेटा मिलेगा। यह प्लान 56 दिन तक का Amazon Prime सब्सक्रिप्शन देता है।

719 रुपये वाले प्लान में डेली 1.5GB डेटा 84 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है। ऑफर के तहत अब इस बेनेफिट में 2 जीबी डेटा और अधिक मिलेगा। यह प्लान SonyLIV,Erosnow का सब्सक्रिप्शन देता है।

839 रुपये वाले प्लान में डेली 2GB डेटा 84 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है। अब इसमें 2GB डेटा फ्री मिलेगा। यह प्लान 3 महीने तक का Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन देता है।