
Airtel कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 2 सस्ते Voice/SMS-Only प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं। ये दो प्लान TRAI के उस आदेश के बाद पेश किए गए हैं, जिसमें सस्ते Voice-SMS Only वाले प्लान लाने की बात कही गई थी। उस आदेश के बाद सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने पोर्टफोलियो में इन सस्ते प्लान को लॉन्च करना शुरू कर दिया है। हाल ही में Jio-Vodafone idea ने वॉइस-एसएमएस ओन्ली रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। इसी के साथ अब एयरटेल ने ऐसे ही 2 नए प्लान को यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिए हैं। आइए जानते हैं इन प्लान्स की कीमत और बेनेफिट्स से जुड़ी डिटेल्स।
Airtel कंपनी अपने ग्राहकों के लिए 2 सस्ते Voice/SMS-Only प्लान्स लेकर आई है। इन प्लान्स की कीमत 499 रुपये और 1959 रुपये है। 499 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। वहीं, 1959 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है।
एयरटेल के 499 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो Airtel के प्लान में यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 900 फ्री SMS मिलते हैं। इसके अलावा, प्लान में 3 महीने तक की Apollo 24/7 Circle मेंबरशिप मिलती है।
वहीं, दूसरी ओर एयरटेल के 1959 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 1 साल यानी 365 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा शामिल है। इसके साथ प्लान में 3600 SMS भी शामिल किए गए हैं। इस प्लान में भी Apollo 24/7 Circle मेंबरशिप वाला बेनेफिट 3 महीने तक मिलती है।
TRAI ने हाल ही में सभी टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश जारी किए थे कि वे अपने यूजर्स के लिए सस्ते में Voice-SMS Only बेनेफिट्स वाले प्लान लेकर आए, जिसमें SMS बेनेफिट शामिल न हो। दरअसल, कई यूजर्स सिर्फ और सिर्फ अपना नंबर चालू रखने के लिए रिचार्ज प्लान एक्टिवेट कराते हैं। ऐसे में उन्हें जरूरत सिर्फ कॉलिंग और SMS की होती है, लेकिन उन्हें डेटा के भी पैसे देने पड़ते हैं। इसके पीछे की वजह Voice-SMS Only प्लान वाले ऑप्शन न होना है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language