Airtel कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए प्रीपेड पैक पोर्टफोलियो में एक नया सस्ता प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत महज 149 रुपये है। बता दें, यह कंपनी का डेटा पैक है, जो कि डेटा के साथ-साथ यूजर्स को Free में OTT बेनेफिट्स भी प्रोवाइड करेगा। कंपनी के पोर्टफोलियो में पहले से ही एक 148 रुपये का डेटा पैक मौजूद है। तो ऐसे में कंपनी ने एक जैसी कीमत वाला नया 149 रुपये का प्लान क्यों लॉन्च किया और इसमें क्या कुछ नए बेनेफिट्स मिलेंगे… आइए जानते हैं फुल डिटेल।
Airtel के इस नए डेटा पैक की कीमत 149 रुपये है। यह डेटा पैक किसी वैलिडिटी के साथ नहीं आता। इसका मतलब है कि इस नए प्लान को इस्तेमाल करने के लिए आपको अलग से एक बेस प्लान की जरूरत होगी, जो कि आपको वैलिडिटी के साथ-साथ कॉलिंग व डेटा की सुविधा प्रोवाइड करे। इस नए 149 रुपये के प्लान में यूजर्स को कंपनी केवल 1GB डेटा ही देगी।
इसके अलावा, इस प्लान में यूजर्स को Airtel Xstream Premium की सर्विस पूरे 30 दिन तक के लिए उपलब्ध होती है। बता दें, Airtel Xstream Premium सर्विस ओटीटी बेनेफिट्स से लैस है, जिसमें यूजर्स को एक ऐप पर सीधे 15 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है। इस सर्विस का लाभ आप अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या फिर लैपटॉप व डेस्कटॉप पर उठा सकते हैं।
जैसे कि हमने बताया कंपनी के पोर्टफोलियो में इससे पहले ही एक 148 रुपये का डेटा पैक मौजूद है। यह पैक नए प्लान के मुकाबले यूजर्स को ज्यादा डेटा सुविधा प्रोवाइड करता है। 148 रुपये का पैक यूजर्स को 15GB डेटा का एक्सेस देता है।
ऐसे में साफ है कि कंपनी ने नया 149 रुपये का पैक यूजर्स की डेटा जरूरत को पूरा करने के लिए नहीं पेश किया है। यह पैक उन यूजर्स के काम का है जिन्हें कम कीमत में ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म के एक्सेस की जरूरत है। यह नया प्लान यूजर्स को ओटीटी एक्सेस के साथ-साथ 1GB डेटा फ्री दे रहा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language