comscore

Airtel लाया नया 35 रुपये का प्लान, 2GB एक्स्ट्रा डेटा की जरूरत करेगा पूरा

Airtel अपने यूजर्स के लिए नया डेटा प्लान लेकर आई है। यह नया प्लान 40 रुपये से कम में यूजर्स की एक्स्ट्रा डेटा की जरूरत पूरा करेगा। आइए जानते हैं डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jan 12, 2023, 08:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Airtel के इस प्लान में मिलेगा 2GB डेटा
  • प्लान की वैलिडिटी 2 दिन की है
  • सिर्फ Airtel Thanks ऐप यूजर्स को मिलेगा प्लान का फायदा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Airtel कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत महज 35 रुपये है। यह नया प्लान कंपनी के प्रीपेड प्लान पोर्टफोलियो का हिस्सा बना है, जो कि एक डेटा वाउचर है। इस प्लान को एक्टिवेट कराकर यूजर्स एक्स्ट्रा डेटा की जरूरत पूरी कर सकते हैं। आइए नजर डालते हैं प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स पर। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

Airtel ने अपने प्रीपेड प्लान पोर्टफोलियो में 35 रुपये का नया डेटा वाउचर एड किया है। यह डेटा वाउचर वैलिडिटी के साथ आता है। इस वाउचर की वैलिडिटी 2 दिन की है। बेनेफिट्स की बात करें, तो इस 35 रुपये के प्लान में यूजर्स को 2GB डेटा 2 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है। इसका मतलब है कि कंपनी आपको 17.5 रुपये की कीमत में 1 दिन के लिए 1GB डेटा इस प्लान में दे रही है। news और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा

इससे पहले कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे सस्ता डेटा वाउचर 19 रुपये का मिलता है। इस वाउचर की वैलिडिटी 1 दिन की है और यह सिर्फ 1GB डेटा का एक्सेस ही देता है। इस लिहाज से भारती एयरटेल का नया 35 रुपये का प्लान आपको किफायती पड़ने वाला है।

सिर्फ इन यूजर्स को मिलेगा नए प्लान का फायदा

हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि एयरटेल का नया 35 रुपये का प्लान हर किसी के लिए फिलहाल उपलब्ध नहीं है। इस प्लान को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया गया है। यह प्लान अभी केवल Airtel Thanks ऐप पर ही लिस्ट है।

3GB डेटा वा Airtel प्लान

अगर आपकी डेटा की जरूरत 1GB या फिर 2GB डेटा से ज्यादा है, तो आप Airtel का 58 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं। यह प्लान यूजर्स को 3GB डेटा का एक्सेस देता है। हालांकि, यह प्लान किसी वैलिडिटी के साथ नहीं आता। ऐसे में इस प्लान को एक्टिव रखने के लिए आपको एक बेस प्लान की आवश्यकता होगी।

इसके बाद एक 65 रुपये वाला डेटा प्लान भी है, जो कि 4GB डेटा देता है। वहीं, 98 रुपये वाले प्लान में कंपनी 5GB एक्स्ट्रा डेटा देती है।